हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल कांग्रेस ने सोनिया गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए किया अधिकृत, सिंगल लाइन प्रस्ताव पारित

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष चुनने (Congress national president) को लेकर सोमवार को हिमाचल कांग्रेस कमेटी की बैठक कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित की गई. बैठक (Himachal congress meeting in shimla) हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को चुनने के लिए मौजूदा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अधिकृत किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल कांग्रेस ने सिंगल लाइन प्रस्ताव किया पारित.
हिमाचल कांग्रेस ने सिंगल लाइन प्रस्ताव किया पारित.

By

Published : Sep 19, 2022, 3:26 PM IST

शिमला:राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चुनने (Congress national president) को लेकर सोमवार को हिमाचल कांग्रेस कमेटी की बैठक कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित की गई. बैठक (Himachal congress meeting in shimla) हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसके अलावा बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर शमीमा रैना भी मौजूद रहीं. जबकि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू , विधायक रामलाल ठाकुर, सुधीर शर्मा सहित अन्य नेता भी बैठक में शामिल हुए.

इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को चुनने के लिए मौजूदा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अधिकृत किया गया. हिमाचल कांग्रेस की बैठक में सिंगल लाइन प्रस्ताव पारित किया गया. इस प्रस्ताव में सोनिया गांधी को अधिकार दिया गया कि वह जिस भी व्यक्ति को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए चुनेंगी, वह हिमाचल कांग्रेस को मंजूर होगा. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक के बाद अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि सर्वसम्मति के साथ यह निर्णय लिया गया है कि सोनिया गांधी जिसे भी अध्यक्ष बनाना चाहें, हिमाचल कांग्रेस को वह मंजूर होगा.

हिमाचल कांग्रेस ने सिंगल लाइन प्रस्ताव किया पारित.

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी कांग्रेस पार्टी की नेता हैं और ऐसे में कांग्रेस ने उन्हें यह अधिकार दिया है. वहीं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर शमीमा रैना ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों का यही मत है कि सोनिया गांधी ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन करें. उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट होकर सोनिया गांधी का समर्थन कर रही है.

ये भी पढ़ें:हाटी मुद्दे पर बोले कांग्रेस प्रवक्ता: जयराम जी सिरमौर की जनता भोली है, लेकिन बेवकूफ नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details