शिमला:आज राजस्थान का स्थापना दिवस (Rajasthan Foundation Day) है. 30 मार्च, 1949 को जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का राजस्थान संघ बनाया गया था, जिसके बाद में इसे राजस्थान कहा गया. अपनी लोक कला और संस्कृति के लिए राजस्थान पूरी दुनिया में मशहूर है. हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (cm jairam on rajasthan foundation day) समेत कई दिग्गजों ने राजस्थान वासियों को राजस्थान दिवस की बधाई दी है.
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया, ''समृद्ध संस्कृति, इतिहास तथा पर्यटन की दृष्टि से प्रसिद्ध वीरभूमि राजस्थान के 'स्थापना दिवस' पर राज्य की समस्त जनता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. राजस्थान उन्नति एवं खुशहाली के पथ पर नई ऊंचाइयों को पार करे. इस विशेष दिवस पर यही कामना करता हूं.''
राजस्थान का एकीकरण: राजस्थान के एकीकरण का श्रेय लोह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल को दिया जाता है. राजस्थान का एकीकरण 7 चरणों में पूरा हुआ था. राजस्थान का एकीकरण 18 मार्च 1948 से शुरू होकर 1 नवंबर 1956 को पूरा हुआ. इसमें कुल 8 वर्ष 7 माह 14 दिन लगे. आजादी के समय राजस्थान में 19 रियासते की 3 ठिकाने और 1 केंद्र शासित प्रदेश अजमेर-मेरवाड़ा था.
चतुर्थ चरण (30 मार्च 1949) में जब जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर जैसी बड़ी रियासतों का विलय पूर्ण हुआ तो इसे वृहत राजस्थान नाम दिया गया. इसी दिन को राजस्थान के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है. छठे चरण में (26 जनवरी 1950) को संयुक्त वृहद राजस्थान में जब सिरोही को शामिल किया गया, इस पूरे भौगोलिक क्षेत्र का नाम पड़ा राजस्थान.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में हरदीप पुरी से मिले सुरेश भारद्वाज, स्मार्ट सिटी मिशन को सितंबर तक बढ़ाने की गुजारिश