शिमला:भारतीय जनता पार्टी ने आज विधानसभा चुनावों को देखते हुए चुनाव प्रबंधन समिति में कुल 17 समितियों का गठन किया. भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित प्रदेश के तमाम (Himachal BJP Election Management Committee) नेताओं के नाम मौजूद है. लेकिन कांगड़ा से राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी और लोकसभा सांसद किशन कपूर का नाम गायब है.
ईटीवी भारत के सवाल पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने (Rajeev Bindal on HP assembly election) कहा कि ऐसे नेता जिनकी जनता में पकड़ है और फील्ड के मास्टर है उन्हें ऑफिस में नहीं बैठाया जाएगा. ईटीवी से बातचीत में चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि चुनाव प्रबंधन के लिए अलग-अलग समितियों की आवश्यकता होती है. इसके लिए हर विशेष कार्य के लिए एक समिति का गठन किया गया है. इन समितियों में कुछ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां भी दी गई हैं.
केवल नाहन से ही लडूंगा विधानसभा चुनाव:एक सवाल के जवाब में डॉ. बिंदल ने कहा कि वह केवल नाहन विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा किसी अन्य विधानसभा क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि चुनाव किससे लड़ना है यह तो पार्टी हाईकमान ही तय करेगा. लेकिन अगर पार्टी हाईकमान उन्हें कहीं अन्य से चुनाव लड़ने के लिए कहता है तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे.