हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'हिमाचल में AAP कार्यकर्ताओं को प्रलोभन देकर भाजपा में किया जा रहा शामिल, फोन भी किए जा रहे टैप'

हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सक्रियता को देखते हुए (Aam Aadmi Party Himachal Pradesh ) भाजपा डर गई है और यही कारण है कि AAP कार्यकर्ताओं को भाजपा प्रलोभन दे रही है. लेकिन अब भाजपा के झांसे में कोई भी नहीं आएगा. ये बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कही है.

Aam Aadmi Party Himachal Pradesh
हिमाचल में आम आदमी पार्टी

By

Published : Apr 12, 2022, 8:21 PM IST

शिमला:विधानसभा चुनाव (himachal assembly election) को लेकर प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी भाजपा में शामिल हो रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर AAP के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को प्रलोभन देकर पार्टी में शामिल करने और पदाधिकारियों के फोन टैप करने के आरोप (Aam Aadmi Party on bjp) लगाए हैं.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की प्रदेश में (Aam Aadmi Party Himachal Pradesh) दस्तक से भाजपा पूरी तरह से घबरा गई है. ऐसे में भाजपा AAP के कार्यकर्ताओं को तोड़ने में लगी है. गौरव शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों जिन लोगों ने भाजपा का दामन थामा है उनका नाम किसी ने नहीं सुना था, लेकिन बीजेपी की नजर आम आदमी पार्टी के साधारण कार्यकर्ताओं पर भी है. जो सीधे तौर पर बीजेपी के अंदर आम आदमी पार्टी को लेकर डर को दर्शाती है.

रात के अंधेरे में आम आदमी के पदाधिकारियों को भाजपा पार्टी में शामिल कर रही है और पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के फोन भी टैप करवाए जा रहे हैं. गौरव शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगे थे लेकिन भाजपा ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है. इसके अलावा भाजपा आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं को भी झांसा दे रही है और कार्यकर्ताओं को प्रलोभन दिए जा रहे हैं. लेकिन भाजपा के झांसे में अब कोई भी नहीं आने वाला.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की कार्यकारिणी को भंग कर दिया है और जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है और किसी के जाने से पार्टी की चुनावी तैयारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. हम बड़ी मजबूती से चुनाव लड़ने जा रहे हैं, क्योंकि हिमाचल की जनता बेहतर विकल्प चाहती है.

ये भी पढ़ें:AAP ने भंग की हिमाचल प्रदेश की कार्यकारिणी

ABOUT THE AUTHOR

...view details