शिमला:प्रदेश की जयराम सरकार पर आम आदमी पार्टी लगातार (aam aadmi party attack on jairam government) हमलावर है. आम आदमी पार्टी ने पुलिस भर्ती पेपर लीक (police recruitment paper leak case) मामले को लेकर सरकार को घेरा है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने सरकार पर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता (aap spokesperson on jairam government) व पूर्व डीजीपी हिमाचल प्रदेश आईडी भंडारी ने कहा कि भाजपा सरकार के साढ़े 4 साल के कार्यकाल में युवाओं के साथ किस तरह से धोखा कर अपने चेहतों को नौकरी बांटी है, इस बात की जांच होनी चाहिए.
आईडी भंडारी ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में कभी कंडक्टर भर्ती परीक्षा, कभी एचपीयू यूजी प्रथम और द्वितीय वर्ष परीक्षा का पेपर तो, कभी (JOA) यानी जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पेपर लीक मामला या फिर पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक, ऐसे न जाने आधा दर्जन पेपर परीक्षा से पहले ही लीक हो गए हैं. जो जयराम सरकार पर कई सवाल खड़े करती है. उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामला सबसे बड़ा मुद्दा है. जयराम सरकार पिछले साढ़े चार सालों से पढ़े-लिखे युवाओं के साथ छलावा और धोखा कर रही है.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि पेपर लीक होने में भाजपा सरकार का ही कोई बड़ा गिरोह या नेक्सेस चल रहा है. जो चंद पैसों की खातिर युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहा है. अभी हाल ही में पुलिस कांस्टेबल परीक्षा जो 27 मार्च को हुआ था, परीक्षा से पहले ही लीक हो गया है. जिसमें अब पुलिस ने चंद लोगों को गिरफ्तार कर अपना पाल्ला झाड़ा है. पेपर लीक के तार दिल्ली तक जुड़े हुए हैं. ऐसे में संदेह पैदा होता कि भाजपा की प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की मिलीभगत से यह नेक्सेस चल रहा है.