शिमला:आईजीएमसी के पूर्व प्रिंसिपल और पूर्व प्रदेश चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. डीजेएस दास गुप्ता का वीरवार काे पूना में निधन (Dr DJ Das passed away) हाे गया. वह मूलत: पश्चिमी बंगाल के रहने वाले थे. मगर न्यू शिमला में उन्हाेंने अपना मकान बना लिया था उसके बाद वह शिमला में ही रह रहे थे. डाॅ. गुप्ता आईजीएमसी में मेडिसन विभागाध्यक्ष भी रहे और वह वर्षों तक हजाराें एमबीबीएस व एमडी चिकित्सकों के गुरु व गाइड रहे.
उप स्वास्थ्य निदेशक डाॅ. रमेश चंद के अनुसार डाॅ. गुप्ता के विद्यार्थी, भारत सहित दुनिया भर के कई देशों में नामी चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं (Famous Physician Dr DJ Das) दे रहे हैं. उन्हाेंने कहा कि वह एक बेहतर चिकित्सक थे क्याेंकि उस दाैर में न ताे अल्ट्रा साउंड हाेते थे और न ही सीटी स्कैन व एमआरआई. डाॅक्टर केवल मरीज काे देखकर ही उसकी बीमारी का पता लगा लेते थे. उन्हाेंने कहा कि डाॅ. गुप्ता के निधन से स्वास्थ्य जगत में एक कभी ना पूरी हाेने वाली क्षति हुई है.