शिमला: शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर स्थित पदम देव कॉम्प्लेक्स पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 6.5 फीट का पेडस्टल और आठ फीट की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. साथ ही 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर इस प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा.
दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पहले ऐतिहासिक गेयटी के सामने रिज मैदान के धंसते क्षेत्र पर स्थापित होनी थी, लेकिन 25 दिसंबर तक बाधित क्षेत्र का काम पूरा ना होने पर लोक निर्माण विभाग द्वारा रिज मैदान के पदम देव कॉम्प्लेक्स में लवीना रेस्तरां के ऊपर मूर्ति बनाने का फैसला लिया गया है. प्रतिमा का नक्शा नगर निगम तैयार करेगा और जिसके बाद मूर्ति का कार्य शुरू किया जाएगा.
लोक निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एके सोनी ने कहा कि रिज मैदान के पदमदेव कॉम्प्लेक्स में लवीना रेस्तरां के ऊपर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 6.5 फीट का पेडस्टल और आठ फीट की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा.
गौर रहे कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद प्रदेश सरकार ने रिज मैदान पर उनकी प्रतिमा लगाने का फैसला लिया था. रिज मैदान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मूर्तियां पहले से ही स्थापित की गई हैं. वहीं, अब अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी.
ये भी पढ़ें:स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर CM जयराम ने दी श्रद्धांजलि, ट्वीट की ये कविता