हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल उपचुनाव में किसान आंदोलन रहा भाजपा की हार का फैक्टर: राकेश टिकैत - हिमाचल उपचुनाव में किसान आंदोलन फैक्टर

किसान नेता राकेश टिकैत ने हिमाचल उपचुनाव परिणाम को लेकर प्रतिक्रिया दी है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन हिमाचल उपचुनाव में भाजपा की हार का फैक्टर रहा है. साथ ही कहा कि भाजपा की हार का कारण किसान आंदोलन, महंगाई और बेरोजगारी है.

राकेश टिकैत
राकेश टिकैत

By

Published : Nov 3, 2021, 2:01 PM IST

Updated : Nov 4, 2021, 9:28 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: हिमाचल में सत्ता के सेमीफाइनल में भाजपा बुरी तरह से हार गई. मंडी लोकसभा सीट सहित तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा को पराजय का सामना करना पड़ा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने जीत के लिए हर संभव प्रयास किये, लेकिन कांग्रेस ने महंगाई को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है.

वहीं, हिमाचल उपचुनाव परिणाम पर किसान नेता राकेश टिकैत ने भी प्रतिक्रिया दी है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन आम जनता का आंदोलन है. हिमाचल में सेब का किसान बर्बाद हुआ है. किसान आंदोलन हिमाचल उपचुनाव में भाजपा की हार का फैक्टर रहा है. साथ ही कहा कि भाजपा की हार का कारण किसान आंदोलन, महंगाई और बेरोजगारी है.

वीडियो

हिमाचल प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी खाता नहीं खोल सकी है. कांग्रेस ने चारों सीट पर जीत हासिल की है. जुब्बल कोटखाई विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई है. 2022 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर इसे सेमीफाइनल माना जा रहा है. चारों सीटों पर जीत मिलने के बाद कांग्रेस के लिए, इसे संजीवनी से कम नहीं माना जा रहा है. कांग्रेस ने चारों सीट पर जीत हासिल की है. कांग्रेस की इस शानदार जीत से कार्यकर्ता और नेता गदगद हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Nov 4, 2021, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details