हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में लौटी रौनक, 15 दिन बाद फिर शुरू हुआ शाम का सेशन

शिमला के आइस स्केटिंग रिंक (ice skating rink in Shimla) में एक बार फिर से रौनक लौट आई है. मौसम की बेरुखी के चलते काफी दिनों से शाम का सेशन नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब यहां पर सेशन शुरू कर दिए गए हैं. इस बार स्केटिंग के सेशन भी कुछ खास रिकॉर्ड नहीं बना पाए हैं. क्योंकि मौसम के बार-बार करवट बदलने के चलते स्केटिंग नहीं हो पाई.

ice skating rink in Shimla
शिमला में आइस स्केटिंग रिंक

By

Published : Feb 11, 2022, 9:19 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला के आइस स्केटिंग रिंक (ice skating rink in Shimla) में एक बार फिर रौनक लौट आई है. मौसम की बेरुखी के चलते काफी दिनों से शाम का सेशन नहीं हो पा रहा था. लेकिन अब यहां पर सेशन शुरू कर दिए गए हैं. वीरवार शाम से ही स्केटिंग रिंक में बर्फ की परत जम गई थी, जिसके बाद आयोजकों द्वारा शाम का सेशन शुरू किया गया था. लेकिन, वीरवार को कम ही बच्चे स्केटिंग करने पहुंचे थे. वहीं, शुक्रवार को काफी तादात में बच्चे देर रात तक रिंक में कड़ाके की ठंड में स्केटिंग करते नजर आए.

इस बार स्केटिंग के सेशन भी कुछ खास रिकॉर्ड नहीं बना पाए हैं, क्योंकि मौसम के बार-बार करवट बदलने के चलते स्केटिंग नहीं हो पाई. ऐसे में इस बार इनकी संख्या औसत के लगभग ही रहने की उम्मीद है. बर्फबारी के बावजूद सेशन में बच्चे आ रहे हैं. एक दिन में करीब 60 से 80 बच्चे स्केटिंग करने के लिए पहुंच रहे हैं. बीच के कई दिन में मौसम के बदले रुख से सेशन रद्द करने पड़े थे. वहीं, अब फिर से आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग का सिलसिला शुरू हो गया है.

शिमला में फिर शुरू हुई आइस स्केटिंग.

आइस स्केटिंग क्लब के सदस्य सुदीप महाजन ने कहा कि इस बार मौसम साथ नहीं दे रहा है. बर्फबारी (Snowfall in shimla) के बाद मौसम साथ नहीं दे रहा है. बादल छाने से रिंक में स्केटिंग नहीं हो पाती हैं, लेकिन दो दिन से मौसम बिल्कुल साफ बना हुआ है. जिससे शाम के सेशन शुरू कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि स्केटिंग रिंक में अब तक ज्यादातर बच्चे ही स्केटिंग स्केटिंग के लिए आए हैं. 18 वर्ष से ज्यादा के युवाओं ने इस बार ज्यादा रुचि नहीं दिखाई है.

ये भी पढ़ें:व्यावसायिक शिक्षक कल्याण संघ का सरकार को अल्टीमेटम, मांगें पूरी न होने पर हड़ताल की चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details