हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राज्य के छोटे किसानों के लिए खुशखबरी, अब किराए पर मिलेंगे आधुनिक औजार

बागवानी विभाग ने राज्य के छोटे किसानों के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया है. जिसके तहत छोटे किसानों को पॉवर टिल्लर, बुश-कटर, प्रूनिंग कैंची, कटर जैसे उपकरण अब किराए पर मिलेंगे.

equipments will give on rent to farmers in himachal

By

Published : Jul 23, 2019, 3:18 PM IST

शिमला: राज्य के छोटे किसानों को पॉवर टिल्लर, बुश-कटर, प्रूनिंग कैंची, कटर जैसे उपकरण अब किराए पर मिलेंगे. इसका किराया भी काफी कम होगा. बागवानी विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे मंजूरी के लिए कैबिनेट में रखा जाएगा.

बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार तीन जिला में किसानों-बागवानों को सभी आधुनिक औजार किराए पर देने की सोच रही है. इससे गरीब किसानों को फायदा होगा. कृषि उपकरण बागवानी विभाग के सभी विक्रय केंद्रों पर मुहैया करवाए जाएंगे. किसानों से बहुत कम किराया लिया जाएगा.

पहले चरण में शिमला, सिरमाौर, मंडी और कुल्लू जिला में इस योजना को शुरू किया जाएगा. यदि योजना कारगर साबित हुई तो प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसे शुरू किया जाएगा.

वीडियो

ये भी पढ़ें-कलराज मिश्र बने हिमाचल के 26वें राज्यपाल, आज राजभवन में ली शपथ

खासकर निर्धन पृष्ठभूमि से जुड़ा किसान कृषि के इन महंगे उपकरणों की खरीद नहीं कर पाता है. माली वित्तीय हाल के कारण किसान आज भी तकनीक में पिछड़ा हुआ है. इस वजह से किसान आज भी पुरानी पद्धति पर ही खेती कर रहा है. मसलन उत्पादन बहुत कम हो रहा है.

तकनीक में पिछड़ा होने के कारण किसान श्रम शक्ति की भारी कमी झेल रहा है. ऐसे में ट्रैक्टर जैसे कृषि उपकरणों के इस्तेमाल से किसानों को फायदा होगा. राज्य सरकार की ये योजना सीरे चढ़ी तो किसानों-बागवानों के लिए अच्छी पहल साबित होगी.

ये भी पढे़ं-प्राइमरी स्कूल बड़ोग की छत गिरी, बड़ा हादसा टला

ABOUT THE AUTHOR

...view details