किन्नौर: ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज जिला के कांशग स्थित एचपीपीसीएल द्वारा संचालित कांशग 65 मेगावाट जल विद्युत परियोजना का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस परियोजना का जब द्वितीय व तृतीय चरण पूरा हो जाएगा, तभी यहां 130 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा.
परियोजना के बनने से 545 करोड़ रुपये का राजस्व होगा प्राप्त
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि इस परियोजना से लगभग 40 करोड़ रुपये की सालाना आय हो रही है. एचपीपीसीएल द्वारा तैयार की जा रही 450 मेगावाट की शौंग-टौंग योजना का कार्य इन दिनों प्रगति पर है और 40 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि लक्ष्य के मुताबिक ये परियोजना साल 2024 तक पूर्ण कर ली जाएगी, जिससे प्रदेश को लगभग 545 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा.
ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश