शिमला: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बाद कांगड़ा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. गुरुवार को दोहपर 2 बज कर दो मिनट पर कांगड़ा के मंडोल में भूकंप के झटके (earthquake in kangra district) महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3 मापी गई है. राहत की बात यह है कि इसमें कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
इससे पहले मंडी जिला में बुधवार की सुबह 4 बजकर 21 मिनट पर भूकंप के झटके लगे हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गई है.भूवैज्ञानिकों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील जोन (himachal sensitive zone for earthquake) 4 व जोन 5 में सम्मिलित है. भूकंप (Earthquake in himachal) की दृष्टि से संवेदनशील पांचवें जोन में पड़ने वाले हिमाचल में साल 2021 में करीब 60 छोटे-बड़े भूकंप आ चुके हैं.