हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डॉ. सविता शर्मा बनी हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स, विभाग के सर्वोच्‍च पद पर बैठने वाली पहली महिला अधिकारी - आईएफएस अधिकारी

डॉ. सविता शर्मा हिमाचल प्रदेश के वन विभाग की नई हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स नियुक्ति हुई है. स्पेशल सलेक्शन कमेटी की सलाह पर प्रदेश सरकार ने डॉ. सविता की नियुक्ति की है. सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

Dr. Savita Sharma appointed as new Chief of Forest Department
डॉ. सविता शर्मा वन विभाग की नई मुखिया

By

Published : Aug 31, 2020, 1:43 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 10:00 AM IST

शिमलाःहिमाचल प्रदेश के वन विभाग को नया हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स मिल गया है. इस पद पर 1985 बैच की आईएफएस अधिकारी डॉ. सविता शर्मा नियुक्ति हुई हैं. डॉ. सविता विभाग सर्वोच्‍च पद पर बैठने वाली पहली महिला आईएफएस अधिकारी हैं

स्पेशल सलेक्शन कमेटी की सलाह पर प्रदेश सरकार ने डॉ. सविता की नियुक्ति की है. सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. वन विभाग के मुखिया के पद की दौड़ में दो महिला अधिकारी भी शामिल थीं. जिसमें से महिला शक्ति के हाथ विभाग की कमान आ गई है.

बता दें कि 1985 बैच की आईएफएस अधिकारी सविता विभाग के सर्वोच्च पद पर बैठने वाली पहली महिला अधिकारी हैं. सविता शर्मा पीसीसीएफ हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स रहे अजय कुमार की पत्नी हैं और पीसीसीएफ वन्यजीव का पद संभाल रही हैं. सविता के पति अजय कुमार आज ही के दिन रिटायर हो रहे हैं.

गौर रहें कि 24 अगस्त को नए पीसीसीएफ की नियुक्ति के लिए गठित चयन समिति की बैठक हो चुकी है. जिसमें दो महिला अफसर दौड़ में थी दूसरी महिला 1986 बैच की थी. जिसमें वरिष्ठता के आधार पर डॉ. सविता को इस पद पर तैनाती दी गई है.

ये भी पढ़ेंःइस परियोजना से संवर रहे पुराने जलस्त्रोत, लोगों की आर्थिक स्थिति को सुधारने की भी हो रही कोशिश

Last Updated : Sep 1, 2020, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details