हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

माकपा ने जारी की 11 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, सिंघा फिर ठियोग से लड़ेंगे चुनाव

(Himachal Assembly Election 2022 ) माकपा ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 11 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. ठियोग के विधायक राकेश सिंघा फिर चुनाव मैदान में वहीं से (Rakesh Singha candidate from Theog) उतरेंगे.

11 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
11 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

By

Published : Sep 21, 2022, 12:20 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 12:37 PM IST

शिमला: (Himachal Assembly Election 2022 ) आम आदमी पार्टी के बाद आज माकपा ने भी हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए 11 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी. माकपा राज्य कमेटी की बैठक मंडी में 2 अक्टूबर को होगी. अन्य सीटों पर माकपा विधानसभा चुनाव में भाकपा के साथ तालमेल करके चुनाव में जुटेगी.

सिंघा फिर ठियोग से मैदान में: माकपा नेता और ठियोग के विधायक राकेश सिंघा फिर चुनाव मैदान में (Rakesh Singha candidate from Theog) उतरेंगे. माकपा प्रदेश सचिव ओंकार शाद ने बताया कि ठियोग से विधायक राकेश सिंघा, आनी से देवकी नंद, जोगिंदर नगर से कुशाल भारद्वाज, धर्मपुर मंडी भूपेंद्र सिंह, सराज महेंद्र राणा, हमीरपुर डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर, चंबा नरेंद्र सिंह, पच्छाद आशीष कुमार, कसुम्पटी डॉ. कुलदीप सिंह तंवर और करसोग से किशोरी लाल जुब्बल कोटखाई से विशाल शागटा को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया है. अब शिमला, अर्की और कुल्लू सीटों के लिए माकपा प्रत्याशियों के नाम शीघ्र ही तय किया जाएगा.

आम आदमी पार्टी ने कल 4 उम्मीदवारों का किया था ऐलान: आम आदमी पार्टी ने चार उम्मीदवारों का ऐलान कल यानि 20 सितंबर को कर दिया (Himachal AAP announced first candidate list). आम आदमी पार्टी (Himachal Aam Aadmi party) ने राजन सुशांत को कांगड़ा जिले की फतेहपुर सीट से टिकट दिया है. वहीं, कांगड़ा जिले की नगरोटा सीट से उमाकांत डोगरा को उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने लाहौल स्पीती सीट से सुदर्शन जस्पा और सिरमौर जिले की पांवटा साहिब सीट से मनीष ठाकुर को टिकट दिया है. वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने बताया कि अब जल्द ही अन्य सीटों पर भी उम्मीदवारों की जल्द घोषणा की जाएगी.

Last Updated : Sep 21, 2022, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details