हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

केंद्रीय बजट 2022 पर माकपा की प्रतिक्रिया, अब तक का सबसे निराशाजनक बजट बताया - CPIM Himachal response on Union Budget

केंद्रीय बजट पर माकपा (CPIM Himachal response on Union Budget) ने भी अब अपनी प्रतिक्रिया दी है. माकपा ने इसे अब तक का सबसे निराशाजनक बजट बताया है. सीपीएम शिमला जिला सचिव संजय चौहान ने कहा कि इस बजट में हिमाचल प्रदेश के लिए कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि बजट में आम लोगों के लिए कुछ नहीं है और सब को निराशा ही हाथ लगी है. उन्होंने कहा कि इस बजट में बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्याओं को हल नहीं किया गया है.

CPM Himachal response on Union Budget
केंद्रीय बजट 2022 पर सीपीएम

By

Published : Feb 1, 2022, 4:55 PM IST

शिमला:केंद्रीय बजट को माकपा (CPIM Himachal response on Union Budget) ने अब तक का सबसे निराशाजनक बजट बताया है. सीपीएम शिमला जिला सचिव संजय चौहान ने कहा कि इस बजट में हिमाचल प्रदेश के लिए कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि बजट में आम लोगों के लिए कुछ नहीं है और सब को निराशा ही हाथ लगी है. संजय चौहान ने कहा कि देश में इस वक्त सबसे बड़ी चीज बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्याएं हैं.

लोगों को उम्मीद थी कि बजट मैं किसानों और बेरोजगारों के लिए कुछ प्रावधान होगा. लेकिन, इस बजट में ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि बजट में हिमाचल में रेल विस्तार (Railway expansion in Himachal) की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि पहले रेल बजट अलग से पेश किया जाता था. जिसमें रेल विस्तार की जानकारी दी जाती थी. लेकिन, इस बजट में दो लाइन में ही रेल का बजट खत्म कर दिया गया. जबकि, रेलवे में सबसे ज्यादा रोजगार की संभावनाएं हैं.

केंद्रीय बजट 2022 पर सीपीएम की प्रतिक्रिया..

उन्होंने कहा कि इस बजट (Union Budget 2022) में उद्योगपतियों को ही राहत दी गई है. जबकि, गरीबों को और गरीब किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को भी उम्मीद थी की सरकार रोजगार के नए साधन उपलब्ध करवाएगी. लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि किसानों ने इतना संघर्ष किया, लेकिन किसानों के लिए भी कोई योजना इस बजट में नहीं है.

उन्होंने कहा कि बजट (Announcement for Himachal in Union Budget) में पैसा कहां से आएगा और कहां खर्च होगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि इस बार का बजट अब तक का सबसे निराशाजनक बजट है. उन्होंने कहा कि इस बजट में आम आदमी को कोई राहत नहीं दी गई है और यह बजट आम आदमी की समझ से परे है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल को कुछ नहीं दिला पाए जेपी नड्डा और अनुराग, केंद्रीय बजट ने किया लोगों को निराश : नरेश चौहान

ABOUT THE AUTHOR

...view details