शिमला:केंद्रीय बजट को माकपा (CPIM Himachal response on Union Budget) ने अब तक का सबसे निराशाजनक बजट बताया है. सीपीएम शिमला जिला सचिव संजय चौहान ने कहा कि इस बजट में हिमाचल प्रदेश के लिए कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि बजट में आम लोगों के लिए कुछ नहीं है और सब को निराशा ही हाथ लगी है. संजय चौहान ने कहा कि देश में इस वक्त सबसे बड़ी चीज बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्याएं हैं.
लोगों को उम्मीद थी कि बजट मैं किसानों और बेरोजगारों के लिए कुछ प्रावधान होगा. लेकिन, इस बजट में ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि बजट में हिमाचल में रेल विस्तार (Railway expansion in Himachal) की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि पहले रेल बजट अलग से पेश किया जाता था. जिसमें रेल विस्तार की जानकारी दी जाती थी. लेकिन, इस बजट में दो लाइन में ही रेल का बजट खत्म कर दिया गया. जबकि, रेलवे में सबसे ज्यादा रोजगार की संभावनाएं हैं.