हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Himachal corona update: हिमाचल में कोरोना से 3 की मौत, 11 जुलाई से अब तक 8 लोगों की गई जान, 3 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

हिमाचल में कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी (Himachal corona update) है. वीरवार को कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 11 जुलाई से अब तक 8 लोगों की मौत कोविड से हो चुकी हैं. एक्टिट केस प्रदेश में 3 हजार से ज्यादा है. वहीं, प्रदेश के सबसे बड़े कांगड़ा जिले में वीरवार को सबसे ज्यादा 130 कोरना केस पॉजिटिव निकले.

Himachal corona update
Himachal corona update

By

Published : Jul 22, 2022, 12:12 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 1:15 PM IST

शिमला:हिमाचल में लगातार कोरोना मामलों में इजाफा हो रहा (Himachal corona update) हैं.वीरवार को प्रदेश में 597 नए मामले सामने आए. सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटव केस प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा में 130 सामने आए. वहीं, दूसरे नंबर पर मंडी में 107 केस दर्ज किए गए. तीसरे नंबर पर राजधानी शिमला में 95 केस रजिस्टर्ड हुए हैं. बता दें कि हिमाचल में कोरोना के इस दौर में 8 लोगों की जान जा चुकी है.

3 की मौत के बाद आंकड़ा पहुंचा 8:वहीं, कोरोना से मौतों का सिलसिला भी लगातार जारी है. वीरवार को कोरोना से 3 मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मंडी में 2 और राजधानी शिमला में 1 की मौत कोरोना से हो गई. 11 जुलाई से अभी तक इस महीने 8 लोगों की मौत हो चुकी है.

कांगड़ा में सबसे ज्यादा,किन्नौर में सबसे कम:वीरवार कोबिलासपुर 38,चंबा 48, कांगड़ा 130, मंडी 107,शिमला 95.हमीरपुर 45,किन्नौर 16, कुल्लू 23,लाहौल स्पीति 11, सिरमौर 25, सोलन 29 और ऊना में 30 मामले सामने आए हैं. कुल 597 कोरोना पॉजिटिव केस प्रदेश में वीरवार को रजिस्टर्ड किए गए.

हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस:वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 92 हजार 266 लोग कोरोना संक्रमित (corona cases increase in himachal) हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 84 हजार 762 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal ) अभी 3,322हैं. कोरोना से 4,133 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

हिमाचल में सैंपलिंग:स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में पिछले एक दिन में (वीरवार 21 जुलाई, शाम 5बजे तक) कुल 4,614लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 597लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

सीएम जयराम जता चुके चिंता:बता दें कि कुछ दिनों पहले सीएम जयराम ठाकुर ने भी माना था कि प्रदेश में कोरोना केस में इजाफा चिंता का विषय है. उन्होंने कोरोना नियमों का पालन करने की सभी से अपील की थी. वहीं, नए सीएस आरडी धीमान ने कहा था किहिमाचल में कोरोना को लेकर अभी अलार्मिंग सिचुएशन नहीं है. जरूरत के अनुसार उठाए जाएंगे, उन्होंने कोविड नियमों का पालन करने की अपील लोगों से की थी, ताकि कोरोना का विस्तार नहीं हो सके.

Last Updated : Jul 22, 2022, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details