हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Covid Update: देश में एक बार फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, 24 घंटे में इतने नए मामले आए सामने - Ministry of Health Covid Update

देश में कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) के संकेत मिलने लगे हैं. कोरोना मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है. केरल में कोरोना संक्रमण मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 44,230 नए मामले सामने आए हैं. हिमाचल में भी कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रदेश में एक बार फिर से एक्टिव केस का आंकड़ा 1100 के पार पहुंच गया है.

covid update of india
देश में कोरोना के मामले.

By

Published : Jul 30, 2021, 10:41 PM IST

शिमला: देश में एक बार फिर से पिछले दो दिनों से कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. देश में तीन दिनों से लगातार 40 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना (COVID-19) के 44,230 नए कोरोना केस सामने आए और 555संक्रमितों की माैत हाे गई. केरल में सबसे ज्यादा 22,064नए मामले सामने आए. हालांकि देशभर में पिछले 24 घंटे में 42,360लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं.

अब तक कुल तीन करोड़ 15 लाख 72 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 23 हजार 217 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि 3 करोड़ 7 लाख 43 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. कुल 4 लाख 5 हजार 155 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.28 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है, जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 29 जुलाई तक देशभर में 45 करोड़ 60 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 51 लाख 83 हजार टीके लगाए गए. बीते दिन 18.16 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शुक्रवारको हिमाचल में 146 नए मामले सामने आए हैं जबकि 100 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 48 घंटों में कोरोना संक्रमण से किसी की जान नहीं गई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,504लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 5 हजार 874लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 1 हजार 199 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस एक बार फिर से 1100के ऊपर पहुंच गया पहुंच गया है. अभी प्रदेश में 1,137एक्टिव केस हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 28,21,308लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 26,15,200लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 234लोगों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग में है. बता दें कि शुक्रवारको प्रदेश में कोरोना टेस्ट के लिए 13,319लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

हिमाचल में 5000 बेड उपलब्ध हैं. इसमें 2,628बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 277वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

प्रदेश में शुक्रवार(30 जुलाई) को 18 प्लस के 30,235लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि अब तक प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 15,60,557लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. वहीं, आज 45 से 60 वर्ष के 2,886लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 12,161लोगों को दूसरी डोज दी गई.

वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 962लोगों को वैक्सीन की पहली डेज दी गई, जबकि 5,488लोगों को दूसरी डोज दी गई. बता दें कि प्रदेश में अब तक 45 से 60 वर्ष के 11,14,400लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 6,20,903लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,75,468लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 5,07,784लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

ये भी पढ़ें:सावधान! फिर डराने लगा कोरोना, हिमाचल में एक्टिव केस 1100 के पार

ये भी पढ़ें:हिमाचल की राजनीति में रजवाड़ों का दबदबा, लोकसभा-विधानसभा में पहुंचते रहे राजपरिवार के लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details