शिमला: देश में एक बार फिर से पिछले दो दिनों से कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. देश में तीन दिनों से लगातार 40 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना (COVID-19) के 44,230 नए कोरोना केस सामने आए और 555संक्रमितों की माैत हाे गई. केरल में सबसे ज्यादा 22,064नए मामले सामने आए. हालांकि देशभर में पिछले 24 घंटे में 42,360लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं.
अब तक कुल तीन करोड़ 15 लाख 72 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 23 हजार 217 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि 3 करोड़ 7 लाख 43 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. कुल 4 लाख 5 हजार 155 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.28 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है, जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 29 जुलाई तक देशभर में 45 करोड़ 60 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 51 लाख 83 हजार टीके लगाए गए. बीते दिन 18.16 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शुक्रवारको हिमाचल में 146 नए मामले सामने आए हैं जबकि 100 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 48 घंटों में कोरोना संक्रमण से किसी की जान नहीं गई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,504लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 5 हजार 874लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 1 हजार 199 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस एक बार फिर से 1100के ऊपर पहुंच गया पहुंच गया है. अभी प्रदेश में 1,137एक्टिव केस हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 28,21,308लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 26,15,200लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 234लोगों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग में है. बता दें कि शुक्रवारको प्रदेश में कोरोना टेस्ट के लिए 13,319लोगों के सैंपल लिए गए हैं.