शिमला: केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद प्रदेश में सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर केएनएच में ड्राइ रन किया गया. इसके लिए केएनएच के फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर में व्यापक प्रबंध किए गए थे. ट्रायल में शामिल लोगों को पहले फोन पर संदेश भेजा गया था. उसके बाद जहां वैक्सीन लगाने की व्यवस्था थी, वहां वेरिफिकेशन के बाद वैक्सीनेशन रुम भेजा गया. जांच के बाद डमी व्यक्ति को वैक्सीन लगाई गई.
इस पूरे ट्रायल की निगरानी केएनएच ने की. इसके अलावा एक नोडल अधिकारी भी पूरी प्रक्रिया के लिए तैनात किया गया. प्रदेश में 700 अलग-अलग जगहों पर यह ड्राइ रन आयोजित किया गया है. इसके लिए 5 स्तर पर अधिकारियों की टीम को तैनात किया गया है.