हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल के पुलिस मुख्यालय और DGP तक ऐसे पहुंचा कोरोना का खतरा, दिल्ली से आए थे मुलाकाती

कोरोना की दस्तक मंगलवार को हिमाचल पुलिस के मुख्यालय तक पहुंची. राज्य के पुलिस विभाग के मुखिया संजय कुंडू के होम क्वारंटाइन जाने की खबर पूरे प्रदेश में जंगल की आग की तरह फैल गई.

Corona reaches Himachal police headquarters and DGP
हिमाचल के पुलिस मुख्यालय और डीजीपी तक ऐसे पहुंचा कोरोना का खतरा, दिल्ली से आए थे मुलाकाती

By

Published : Jun 9, 2020, 9:56 PM IST

शिमलाः वैश्विक महामारी कोरोना की दस्तक मंगलवार को हिमाचल पुलिस के मुख्यालय तक पहुंची. राज्य के पुलिस विभाग के मुखिया संजय कुंडू के होम क्वारंटाइन जाने की खबर पूरे प्रदेश में जंगल की आग की तरह फैल गई. दरअसल, डीजीपी बनने के बाद संजय कुंडू से मिलने वाले लोगों का तांता लग गया था.

मुलाकातियों में दिल्ली के एक उम्रदराज व्यक्ति भी थे. वे डीजीपी संजय कुंडू से मिलने के बाद वापिस रवाना हो गए थे. वहां, जाकर उनकी तबीयत खराब हुई और बाद में उनका देहावसान हो गया. वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उसके बाद से हिमाचल के पुलिस मुख्यालय में अफरा-तफरी फैल गई.

बाद में आनन-फानन में संजय कुंडू का सैंपल लिया गया, जिसकी प्रारंभिक रिपोर्ट नेगेटिव आई तो सभी ने राहत की सांस ली. अब कन्फर्मेशन रिपोर्ट का इंतजार है. डीजीपी के साथ ही पुलिस मुख्यालय के कई अधिकारियों के सैंपल भी लिए गए हैं. फिलहाल, डीजीपी की प्राथमिक रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आसार हैं कि कन्फर्मेशन रिपोर्ट भी नेगेटिव ही होगी. अभी पुलिस मुख्यालय को सेनिटाइज कर सील कर दिया गया है. संजय कुंडू ने सारे घटनाक्रम की जानकारी प्रदेश सरकार को दी है.

यहां सिलसिलेवार समझते हैं कि कैसे ये सब घटित हुआ. पहली जून को दिल्ली से आए मुलाकाती ने डीजीपी से भेंट की. वे करीब डेढ़ घंटे तक पुलिस मुख्यालय में रहे. संजय कुंडू ने 30 मई को पदभार संभाला था. उसके एक दिन बाद ही दिल्ली से एक व्यक्ति आकर कुंडू से मिलता है. वे पहली जून को आकर उसी दिन वापस दिल्ली चले गए. बाद में 8 जून को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है और 9 जून को उनकी मौत हो जाती है. इसकी सूचना डीजीपी को मिली तो उन्होंने तुरंत सरकार को सारी जानकारी दी और होम क्वारंटाइन हुए.

सभी संभावित लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए. चूंकि मामला पुलिस के मुखिया से जुड़ा था, लिहाजा आईजीएमसी अस्पताल में माइक्रोबायोलॉजी लैब में डीजीपी के सैंपल की जल्द प्रक्रिया के तहत जांच की गई. ये प्राथमिक रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पुलिस मुख्यालय से कुल 25 सैंपल जांच के लिए आए हैं. यदि मुलाकाती की ट्रेवल हिस्ट्री देखी जाए तो उनकी पुलिस मुख्यालय के रिकार्ड में आमद गुडग़ांव से बताई गई और यात्रा का मकसद मीटिंग लिखा गया है.

इस बारे में पुलिस मुख्यालय से मीडिया अधिकारी का लिखित बयान भी आया. बयान में बताया गया है कि मुलाकाती दिल्ली से आया था और पहली जून को आने के बाद उसी दिन वापिस चला गया. आठ जून को मुलाकाती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और फिर अगले दिन उनकी मौत हो गई. ऐसे में प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए एहतियात के तौर पर कदम उठाए गए हैं. उधर, पुलिस मुख्यालय से 25 के करीब सैंपल आईजीएमसी अस्पताल भेजे गए. चूंकि मामला डीजीपी से जुड़ा था, लिहाजा पैनिक सिचुएशन थी. फिर बड़ी बात ये है कि डीजीपी बनने के बाद संजय कुंडू ने राज्यपाल सहित अन्य से भी मुलाकात की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details