शिमला:सत्ता का सेमीफाइनल में जीत की हुंकार का दावा कर रही प्रदेश कांग्रेस पार्टी चुनावी मैदान में उतर गई है. उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 20 नेताओं की सूची जारी की है.
स्टार प्रचारकों में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, राजस्थान कांग्रेस के सीनियर नेता सचिन पायलट, नवजोत सिंह सिद्धू, आनंद शर्मा, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, विक्रमादित्य सिंह, आशा कुमारी समेत 20 नेताओं को शामिल किया गया है.
बता दें कि हिमाचल में 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. प्रतिभा सिंह मंडी संसदीय क्षेत्र से पहले भी सांसद रह चुकी हैं. 2004 में प्रतिभा सिंह ने मंडी संसदीय सीट से 64 हजार 566 मतों से जीत दर्ज की थी.
जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा है. रोहित ठाकुर दो बार यहां से जीत दर्ज कर चुके हैं, जबकि 2017 में उन्हें बीजेपी के स्वर्गीय नरेंद्र बरागटा से हार मिली थी. 2003 रोहित ठाकुर यहां से पहली बार विधायक बने थे और 2007 में वे हारे थे, जबकि 2012 रोहित ठाकुर ने फिर यहां से जीत दर्ज की थी. वहीं, 2017 के चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, इस बार फिर कांग्रेस ने उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है.
सोलन के अर्की से कांग्रेस ने भारी विरोध के बीच एक बार फिर संजय अवस्थी को टिकट दे दी है. संजय अवस्थी 2012 में चुनाव लड़े थे और हार गए थे. वहीं, 2017 में इस विधानसभा क्षेत्र से स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने चुनाव लड़ा और उन्हें जीत मिली थी. वहीं, उनके निधन के बाद दोबारा चुनाव हो रहे हैं और कांग्रेस की ओर से राजेन्द्र ठाकुर ने भी दावेदारी पेश की थी, लेकिन उन्हें टिकट न देकर संजय अवस्थी पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है.
वहीं, कांगड़ा के फतेहपुर से सुजान सिंह पठानिया के पुत्र भवानी सिंह पठानिया को कांग्रेस उम्मीदवार घोषित किया है. फतेहपुर सीट पर काफी लंबे समय से कांग्रेस का कब्जा रहा है और सुजान सिंह पठानिया इस सीट से जीतते आ रहे थे. वहीं, उनके निधन के बाद उनके पुत्र भवानी सिंह को यहां से कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित किया है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी में बगावत! टिकट कटने से नाराज चेतन बरागटा निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव