शिमला: उपचुनावों का विगुल बचते ही हिमाचल प्रदेश में सियासी पारा चढ़ने लगा है और कांग्रेस भाजपा एक दूसरे पर निशाना साधने लगे हैं. मंगलवार को शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह (Congress MLA from Shimla Rural Vikramaditya Singh) ने बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है. प्रदेश के किसानों बागबानों को उनकी फसलों के उचित दाम नहीं मिल पा रहे हैं. सरकार ने बागवानों के साथ खिलवाड़ किया है.
विक्रमदित्य सिंह ने कहा है कि प्रदेश सरकार जनता की कोई सुध नहीं ले रही है. भाजपा के नेता भी इस सरकार से रूष्ट है. उन्होंने कहा कि बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Horticulture Minister Mahender Singh Thakur) को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने सुरेश भारद्वाज पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भारद्वाज को इकोनॉमिक्स का ई तक मालूम नहीं है और वह अर्थशास्त्र का पाठ पढ़ा रहे हैं. ऐसी सरकार के मंत्रियों को शर्म आनी चाहिए.
उपचुनावों को लेकर विक्रमादित्य ने कहा कि उपचुनावों में जनता बीजेपी को करारा जवाब देगी और थप्पड़ मार कर इनके कानों में जमे मैल को बाहर निकालेगी. उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र से टिकट को लेकर कहा कि हाई कमान जो फैसला करेगी उनका परिवार उसका पालन करेगा.