शिमला:सांसद प्रतिभा सिंह की ऑडियो वायरल मामले में (Pratibha Singh viral audio case) ऑडियो अब दिल्ली कांग्रेस आलाकमान को भेजी गई है और इस ऑडियो को पार्टी के ही बड़े नेताओं द्वारा भेजा गया. ये दावा पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने (Congress leader Sudhir Sharma) किया है. सुधीर शर्मा ने नामों का खुलासा किए बिना पार्टी से जुड़े कुछ पदाधिकारियों की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि सांसद प्रतिभा सिंह का रास्ता रोकने क लिए कथित कट पेस्ट रिकॉर्डिंग चलाने वाले जल्द ही मुंह की खाएंगे.
प्रतिभा सिंह की वायरल ऑडियो पहुंची आलाकमान तक, सुधीर बोले- ओछे हथकंडे अपनाने वालों का होगा खुलासा
मंडी संसदीय उपचुनाव के दौरान प्रतिभा सिंह का ऑडियो वायरल हुआ था. वहीं, अब ऑडियो कांग्रेस आलाकमान को भेजा गया है. ये दावा पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने किया है. उन्होंने कहा (Pratibha Singh viral audio case) है कि सांसद प्रतिभा सिंह का रास्ता रोकने क लिए कथित कट पेस्ट रिकॉर्डिंग चलाने वाले जल्द ही मुंह की खाएगें.
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने कहा है (Sudhir Sharma on Pratibha Singh viral audio) कि ये वही लोग हैं, जो मंडी उपचुनाव को लेकर कहते फिरते थे कि सम्मान जनक हार होगी और आज जब मिलकर प्रदेश में बदलाव लाने की बात आती है तो ऐसे आधारहीन लोग ओच्छे हथकंडे अपना रहे हैं और दुर्भाग्यवश इनमें पार्टी के पदाधिकारी भी हैं. सुधीर शर्मा ने कहा कि जल्द ही ऐसे चेहरों के नामों को खुलासा खुले मंच से किया जाएगा.उन्होंने कहा कि जो लोग राजनीति में सिर्फ दलाली के लिए आए हैं और दूसरों का नाम खराब करके सोचते है कि वे बड़े हो जाएगें, ऐसा होने वाला नहीं है क्योंकि प्रदेश की जनता ही उन्हें माफ नहीं करेगी.
ये है मामला-बता दें कि मंडी संसदीय उपचुनाव के दौरान प्रतिभा सिंह का (Pratibha Singh viral audio case) ऑडियो वायरल हुआ था इसमें कुछ पैसों को लेकर बातचीत की जा रही थी. वहीं, अब ऑडियो कांग्रेस आलाकमान को भेजा गया है. बताया जा रहा है कि प्रतिभा सिंह का नाम हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के लिए चल रहा है. ऐसे में कुछ नेताओं द्वारा प्रतिभा सिंह की यह ऑडियो कांग्रेस के आलाकमान को भेजी गई है.
ये भी पढ़ें:कुलदीप राठौर ने भाजपा और 'आप' की कांगड़ा रैली को दिया फ्लॉप करार, कही ये बात