हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्रों के लिए कांग्रेस ने शिमला में निकाला कैंडल मार्च, उठाई ये मांग

यूक्रेन में युद्ध के बीच मारे गए भारतीय छात्रों (Death of the student in Ukraine) के लिए कांग्रेस ने बुधवार को शिमला में कैंडल मार्च (Congress candle March in Shimla) निकाला. कांग्रेस ने शेरे पंजाब से रिज मैदार पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा तक एक मार्च निकाला और महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मारे गए युवकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा.

Himachal Congress
हिमाचल कांग्रेस

By

Published : Mar 2, 2022, 8:05 PM IST

शिमला:यूक्रेन पर रूस के हमला और हमले में भारतीय छात्रों की मौत (Death of the student in Ukraine) पर कांग्रेस ने बुधवार को शिमला में कैंडल मार्च (Congress candle March in Shimla) निकाला. कांग्रेस ने शेरे पंजाब से रिज मैदार पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा तक एक मार्च निकाला और महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मारे गए युवकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. इस कैंडल मार्च में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जैनब चंदेल, एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भी शमिल हुए.

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Himachal Congress president Kuldeep Rathore) ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है, ऐसे में वहां कई भारतीय छात्र अभी भी फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए छात्रों के परिजनों को उनकी सुरक्षा की चिंता सता रही है.

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर.

अभी तक दो भारतीय युवकों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मारे गए युवकों की आत्मा की शांति और अन्य छात्रों को सकुशल स्वदेश वापसी के लिए इस कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि यूक्रेन की स्थिति खराब हो रही है. वहां फंसे छात्र मदद की गुहार लगा रहे हैं, ऐसे में भारत सरकार जल्द सभी फंसे छात्रों को वापस लाए.

ये भी पढ़ें:सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव आज से शुरू, CM ने राज माधव राय मंदिर में की पूजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details