हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आज फिर दिल्ली जाएंगे सीएम जयराम, दौरे से पहले करेंगे कई विकास कार्यों का लोकार्पण

सीएम जयराम ठाकुर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही महिला हाट सिरमौर का लोकार्पण करेंगे. यह कार्यक्रम ओकओवर से करीब 2:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री अपने दिल्ली के आधिकारिक दौरे पर जाएंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दोपहर 3 बजे शिमला से दिल्ली के लिए हैलीकॉप्टर के माध्यम से रवाना होंगे.

CM Jairam Thakur
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Dec 17, 2020, 11:21 AM IST

Updated : Dec 17, 2020, 11:43 AM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकास कार्यों के शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे. जयराम ठाकुर सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कसौली और अर्की विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के शुभारंभ के बाद करीब 12:30 बजे स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के भवन का शुभारंभ करेंगे.

इसके बाद मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही महिला हाट सिरमौर का लोकार्पण करेंगे. यह कार्यक्रम ओक ओवर से करीब 2:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री अपने दिल्ली के आधिकारिक दौरे पर जाएंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दोपहर 3 बजे शिमला से दिल्ली के लिए हैलीकॉप्टर के माध्यम से रवाना होंगे.

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर हाईकमान मांग सकता है रिपोर्ट

मुख्यमंत्री के लगातार दिल्ली दौरों से प्रदेश में राजनीतिक दलों का बाजार गर्म है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं. कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले और विशेषकर अस्पतालों में हो रही कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत पर हाईकमान रिपोर्ट तलब कर सकता है. प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके अलावा अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए की गई व्यवस्था भी अपर्याप्त है जिसके कारण मरीज डिप्रेशन और अन्य बीमारियों का शिकार हो रहे हैं.

किसान आंदोलन को लेकर बनाई गई रणनीति पर चर्चा

इसके अलावा किसान आंदोलन को लेकर भी हाईकमान ने रणनीति बनाई है, उसको प्रदेश में अमलीजामा पहनाने के लिए चर्चा हो सकती है. हालांकि, पिछले दौरे में भी किसान आंदोलन को लेकर पार्टी हाईकमान ने बीजेपी शासित सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को दिल्ली बुलाया था और विस्तार से चर्चा की गई थी जिसका असर हिमाचल में भी देखने को मिला था.

कृषि नीति के ड्राफ्ट पर चर्चा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अगले ही दिन मंत्रिमंडल की बैठक बुलाकर सभी मंत्रियों को केंद्र से बताई गई रणनीति सांझा की थी और उस पर अमल करने के लिए कहा था. साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश में नई कृषि नीति पर भी चर्चा की थी. ऐसे में अब उम्मीद लगाई जा रही है कि प्रदेश में नई कृषि नीति का क्या ड्राफ्ट होगा इस पर पार्टी हाईकमान से आज बात हो सकती है.

ये भी पढ़ेंःकैमरे में कैद हुई विलुप्त हो रही हिमालयन सिरो, देखें वीडियो

Last Updated : Dec 17, 2020, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details