हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

क्वारंटाइन के नियमों का पालन करवाने में सहयोग करें पार्टी कार्यकर्ता : CM जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भाजपा प्रतिनिधियों वीडियो कॉन्फ्रेंंसिंग के जरिए लोगों से क्वारंटाइन के नियमों की पालना करवाने की अपील की. साथ ही सभी मंत्रियों, सांसदों, भाजपा विधायकों और 2017 के विधानसभा चुनावों के भाजपा प्रत्याशियों का आभार व्यक्त किया.

cabinet ministers himachal pradesh 2020
क्वारंटाइन के नियमों का पालन करवाने में सहयोग करें पार्टी कार्यकर्ता

By

Published : May 27, 2020, 11:30 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भाजपा प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके सम्बन्धित क्षेत्रों में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर निगरानी रखने के लिए प्रेरित करें. जिससे वे होम क्वारंटाइन के नियमों का पालन करें और स्थानीय लोगों के साथ क्वारंटाइन अवधि के दौरान उचित दूरी बनाए रखें.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंत्रियों, सांसदों, भाजपा विधायकों और 2017 के विधानसभा चुनावों के भाजपा प्रत्याशियों की बैठक को संबोधित करते हुए उनका प्रदेश में कोरोना महामारी को फैलने से रोकने में सहयोग देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया.

मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों को अपने क्षेत्रों के पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करना चाहिए जिससे बाहर से आने वाले व्यक्तियों को क्वारंटाइन में रखने के लिए उचित प्रबंध किए जा सकें.

वे यह भी सुनिश्चित करें कि उनके संबंधित क्षेत्रों में लोग सामाजिक दूरी बनाए रखें और फेस कवर का उपयोग करें. इसके अलावा, वे लोगों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें और जागरूकता फैलाएं कि इस महामारी से ग्रस्त होना किसी प्रकार की सामाजिक बुराई नहीं बल्कि एक वायरल संक्रमण है और हमें बीमारी से लड़ना चाहिए, न कि बीमार व्यक्ति से.

साथ ही जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि हो. क्वारंटीन रखे जाने वाले लोगों को घर में पर्याप्त सुविधा हो. उन्होंने कहा कि सभी पार्टी पदाधिकारी यह सुनिश्चित करे कि उनके क्षेत्रों में कोई भी, विशेष रूप से प्रवासी मजदूर बिना भोजन के न रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को जरूरतमंदों को पर्याप्त फेस मास्क और फेस कवर भी उपलब्ध करवाने चाहिए और लोगों को इसके लाभ के बारे में जागरूक करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details