शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में शनिवार को मौसम पूरी तरह से साफ हो (Clear weather in Shimla) गया है. शिमला में शनिवार सुबह से ही चटक धूप खिली हुई है. दरअसल राजधानी शिमला में पिछले दो दिनों से बर्फबारी हो रही थी, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर बर्फ जमी है, जिसके चलते फिसलन बढ़ गई है. वाहनों की आवाजाही भी अभी तक शुरू नहीं हो पाई है. हालांकि जिला प्रशासन शुक्रवार रात से ही सड़कों पर से बर्फ हटाने के कार्य में लगा हुआ है.
वहीं, प्रदेश में अभी 3 एनएच सहित 754 सड़कें बंद हैं (shimla Roads closed after snowfall) और 2442 ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं. सबसे ज्यादा सड़कें राजधानी शिमला में बंद पड़े हैं. यहां 303 सड़कें यातयात के लिए ठप हो गई (PWD restoring roads in shimla) है. सिरमौर में 12, सोलन में 10, मंडी में 100, लाहौल में 110, कुल्लू में 96, किन्नौर 26, चंबा में 88 सड़कें बंद पड़ी है.