शिमला: विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है. जनता तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है या नहीं और नहीं पहुंच रहा है तो कैसे पहुंचाया जाए इसके लोकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को सम्बोधित किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रसार के लिए नवीनतम प्रौद्योगिकी और सोशल मीडिया का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए. ताकि सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी मिल सके.
CM का युवा मोर्चा से अपील: सरकार की योजनाओं के प्रसार के लिए सोशल मीडिया का करें अधिक प्रयोग
मिशन 2022 के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है. मुख्यंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी तरीके से प्रचार-प्रसार करना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोग प्रदेश में आरम्भ की गई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकें.
इसके साथ ही सीएम जयराम ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी तरीके से प्रसार सुनिश्चित करना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोग प्रदेश में आरम्भ की गई कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सकें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी प्रेरित करने की जरूरत है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ओकओवर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग का सामाजिक-आर्थिक उत्थान सुनिश्चित करने के लिए अनेक योजनाएं आरम्भ की हैं. इस दौरान सीएम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के राज्य सचिव साकेश शर्मा को भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य नामित किया गया है.
ये भी पढ़ें:कुल्लू घाटी को वर्ल्ड हेरिटेज में नॉमिनेट करवाने का प्रयास करेगी हिमाचल सरकार: गोविंद सिंह ठाकुर
ये भी पढ़ें:Weather Update: शिमला सहित कई हिस्सों में जमकर बरसे बादल, 28 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी