शिमला: जिले में बाहर से शिमला घूमने आए पर्यटकों के साथ धोखा धड़ी व ठगी के मामले थम नहीं रहे हैं. आए दिन शातिर पर्यटकों को अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामले में शिमला घूमने आए एक सैलानी के खाते से करीब 30 हजार रुपए निकलने का मामला (cheating with tourist in Shimla) सामने आया है. सैलानी की शिकायत पर थाना सदर शिमला में आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार बागेश चंद पुत्र रामरतन ग्राम कमालपुर पीओ अकबरपुर जिला कानपुर देहात उत्तर प्रदेश ने शिकायत दर्ज कराई (tourist of Uttar Pradesh in Shimla) है कि वह 14 दिसंबर को शिमला घूमने पहुंचा. शिमला पहुंच कर उसने 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक के लिए मेक माई ट्रिप के माध्यम से होटल में दो कमरे बुक किए, लेकिन अगले दिन 15 दिसंबर को उसने बुकिंग रद्द करने के लिए अपने मोबाइल नंबर से मेक माई ट्रिप के फोन नंबर से संपर्क किया.