ठियोगःकोरोना संकट के बीच पुलिस विभाग जहां इस बीमारी से बचाव को लेकर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं, वहीं, दूसरी तरफ सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ भी मुहिम लगातार जारी है. जिला शिमला के उपमंडल ठियोग में कर्फ्यू की व्यस्तता के चलते अपना फर्ज निभाते हुए पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है.
डीएपी कुलविंदर सिंह की अगुवाई में पुलिस ने ठियोग के नजदीक सोमवार को अफीम के कारोबार करने वाले लोगों पर कार्रवाई की हैं. पुलिस ने संधू पंचायत के गांव जदेवग में निजी भूमि पर अफीम की खेती करने के जुर्म में 5 लोगों पर मामला दर्ज किया है. पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के अधार पर की है.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव में दबिश दी. पुलिस ने जदेवग के गांव में लोगों के घर, आंगन, सेब के बगीचों सहित सब्जियों के बीच में पैदा की जा रही, अफीम फसल को उखाड़ा और अफीम के कुछ सैंपल बनाकर इसे लैब में भेज दिया. पुलिस को मौके पर अफीम के कुल 5836 पौधे मिले, जिसे पुलिस ने उखाड़ दिया.
अधिक मात्रा में बरामद अफीम के पौधों को साथ ले जाना मुमकिन न देखकर पुलिस ने अफीम के पौधों को मौके पर ही नष्ट कर दिया. पुलिस ने रात के समय इसे जलाकर नष्ट किया. डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह का कहना है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है और पटवारी को मौके पर बुलाकर जमीन के मालिकों की पहचान की जा रही है.
उन्होंने कहा कि पुलिस ने अभी तक इसमें कोई गिरफ्तारी नहीं की है. लेकिन जिसके जमीन अफीम की खेती की जा रही थी, उस पर कानून के तहत आगामी करवाई अमल में लाई जाएगी. बिना लाइसेंस व अनुमति के अफीम की खेती करने के जुर्म में 5 लोगों पर धारा 18 एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-अलग 5 मुकदमे दर्ज किए गए हैं.