हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में पुस्तक मेला शनिवार से, पुस्तकों पर मिलेगी 10 प्रतिशत छूट, 3 जुलाई तक ये होंगे कार्यक्रम

गेयटी थिएटर में 25 जून से 3 जुलाई तक पुस्तक मेले का आयोजन किया (Book Fair at Gaiety Theater ) जाएगा. इस पुस्तक मेले में 43 प्रकाशकों के लगभग 63 स्टाल लगाए जाएंगे.

शिमला में पुस्तक मेला शनिवार से
शिमला में पुस्तक मेला शनिवार से

By

Published : Jun 24, 2022, 7:53 AM IST

शिमला :गेयटी थिएटर में 25 जून से 3 जुलाई तक पुस्तक मेले का आयोजन किया (Book Fair at Gaiety Theater ) जाएगा. इस पुस्तक मेले में 43 प्रकाशकों के लगभग 63 स्टाल लगाए जाएंगे. यह बात भाषा एवं संस्कृति विभाग के निदेशक पंकज ललित ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि इस मेले को राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत शिक्षा मंत्रालय भाषा और संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन किया जा रहा है.

कई भाषाओं की मिलेंगी पुस्तकें: यह मेला 25 जून से 3 जुलाई तक गेयटी थिएटर और पदम देव परिसर शिमला में आयोजित किया जाएगा. मेले का शुभारंभ मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ लेखक के.आर भारती और सम्मानित अतिथि सचिव भाषा संस्कृति राकेश कुंवर व राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष प्रो. गोविन्द प्रसाद शर्मा और निदेशक युवराज मलिक की उपस्थिति में 25 जून को दोपहर 3 बजे होगा. उन्होंने कहा कि न्यास व अन्य प्रकाश को द्वारा प्रकाशित हिंदी, अंग्रेजी, हिमाचली, पंजाबी और उर्दू के अलावा अन्य भारतीय भाषाओं की पुस्तके मेले में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी.

किताबों पर 10 प्रतिशत छूट: प्रतिदिन साहित्यिक, सांस्कृतिक और बच्चों के लिए अनेक कार्यशालाएं व प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत न्यास द्वारा बच्चों के लिए प्रकाशित द्विभाषी पुस्तकों के साथ.साथ नई श्रृंखला इंडिया 75 भी मेले में प्रदर्शित की जाएगी जो पाठकों को हमारे स्वतंत्रता सैनानियों के जीवन और संघर्षों से परिचित कराती है. मेले का समय प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगा. सभी किताबों पर विशेष 10 प्रतिशत तक की छूट होगी.

यह होंगे कार्यक्रम:पुस्तक मेले के दौरान हर रोज दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक स्कूली बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें पहले दिन 25 जून को आजादी के अमृत महोत्सव के संदर्भ में छोटे बच्चों के लिए ओपन माइक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. 26 जून को पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता, 27 जून को पर्यावरण पर ड्राइंग प्रतियोगिता, 28 को माय फेवरेट मूवमेंट ऑफ इंडिया पर ड्राइंग प्रतियोगिता, 29 को माय फेवरेट बुक पर निबंध प्रतियोगिता, 30 जून को स्लोगन प्रतियोगिता, 1 जुलाई को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और 2 जुलाई को सभी विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा.

शाम को यह होंगे आयोजन:पुस्तक मेले में 26 जून को आजादी का अमृत महोत्सव के संदर्भ में पोस्ट निर्माण, 27 जून को लोक साहित्य, लोक गीत, लोक कथा, लोक वार्ता, 28 जून को लेखक से मिलिए कार्यक्रम, 29 जून को नई शिक्षा नीति और युवाओं का भविष्य पर चर्चा, 30 जून को बाल साहित्य आओ सिखाए, कहानी और कविता कैसे बनाए, 1 जुलाई को लेखकों से विमर्श, हिमाचल प्रदेश की संस्कृति से बच्चों को परिचित करना, 2 जुलाई को देवधारा हिमाचल प्रदेश पर चर्चा और 3 जुलाई को बच्चों की रचनात्मक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : कर्मचारियों पर सरकार की मेहरबानी, राइडर की अधिसूचना जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details