हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस को जीत पर विश्वास नहीं हो रहा: भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल

भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल (BJP General Secretary Trilok Jamwal)ने कहा कि कांग्रेस को अभी भी जीत का विश्वास नहीं हो रहा.कांग्रेस जन जागरण अभियान(public awareness campaign) चलाने जा रही. जनता उन्हें स्वयं स्पष्ट कर देगी की कौन सी सरकार जनता के हित की बात करती है.

Trilok Jamwal on Congress
कांग्रेस को जीत पर विश्वास नहीं

By

Published : Nov 17, 2021, 8:29 PM IST

शिमला: भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल (BJP General Secretary Trilok Jamwal)ने कहा कि कांग्रेस को अभी भी अपनी जीत का विश्वास नहीं हो रहा. यह जीत कांग्रेस के लिए अकस्मात जीत है. कांग्रेस के नेताओं को खुद नहीं लग रहा था कि वह जीत हासिल करने जा रहे. भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस नेताओं द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार और तथ्य से परे है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनावों को चुनावों की तरह लड़ा और किसी भी प्रकार से चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास नहीं किया, जिस प्रकार की बयानबाजी कांग्रेस के नेता कर रहे हैं वह निराधार है.

जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस जन जागरण अभियान(public awareness campaign) चलाने जा रही है, जनता उन्हें स्वयं स्पष्ट कर देगी की कौन सी सरकार जनता के हित की बात करती है.आज कांग्रेस के नेताओं में नेतृत्व की होड़ लगी वह खुद अपने नेता का चयन नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2022 में भाजपा की सरकार प्रदेश में बनने जा रही है. भाजपा के केंद्र व प्रदेश में सभी वर्गों के समग्र विकास के लिए काम किया. हर वर्ग के लिए नीति और योजनाओं का निर्माण किया गया .कांग्रेस केवल 2022 में सरकार बनाने का सपना देख रही है.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना(ayushman bharat scheme) के तहत करीब 55 करोड़ गरीबों को 5 लाख रुपये सालाना का हेल्थ कवरेज(health coverage) दिया .उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिम केअर योजना में प्रदेश के 96382 लोगों को 85 करोड़ का लाभ प्रदान किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने 70 साल में सिर्फ वोट लेने के अलावा कुछ नहीं किया. लोगों को मजबूत करने की कोई कोशिश नहीं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details