शिमलाःकोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बार सार्वजनिक स्थानों पर होली के आयोजन पर रोक लगा दी गई है. लोगों को घरों में ही इस बार होली का त्योहार मनाना होगा. शिमला उपायुक्त ने जिला के सभी एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को नजर रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
इसमें अपने क्षेत्र में होली उत्सव में कोविड महामारी से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देशों की अनुपालना को सुनिश्चित बनाने को कहा गया है. साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर होली मनाने वालो के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.
सार्वजनिक स्थानों में होली खेलने पर रोक
जानकारी देते हुए शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों में होली खेलने तथा सामाजिक व सांस्कृतिक आयोजनों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही सभी लोगों को अपने घर-परिवार में ही होली खेलने का आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ रहे है. ऐसे में होली पर ऐहतियात बरतने की जरूरत है.