शिमला:कुल्लू के आनी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने ब्लॉक कमेटी में फेरबदल किया है. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चंद्र केश को पद से हटाकर यूपेंद्र कांत मिश्रा को संगठन की कमान सौंपी है. प्रदेश कांग्रेस के इस फैसले का विरोध शुरू हो गया है और रविवार को पूर्व अध्यक्ष सहित अन्य ब्लॉक कांग्रेस के (Anni block congress president changed) पदाधिकारियों के साथ 70 कार्यकर्ता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से मिलने होली लॉज पहुंच गए और ब्लॉक कांग्रेस में किसी भी तरह का बदलाव न करने की मांग की. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए चंद्र केश को ही अध्यक्ष बनाया जाए. हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है.
कुल्लू जिला कांग्रेस के महासचिव लोकराज ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने आनी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को बदल दिया है. जबकि पूर्व अध्यक्ष चंद्र केश अच्छा कार्य कर रहे थे और लोकसभा चुनाव में आनी विधानसभा क्षेत्र से 7500 की लीड दिवलाई गई थी. उन्होंने कहा कि अब विधानसभा चुनाव में 3 महीने रह गए हैं, बावजूद इसके चंद्र केश को अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर गया है और कार्यकर्ताओं में रोष भी है.
उन्होंने कहा कि इसको लेकर आज कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से करीब 70 लोग मिले हैं और फिलहाल संगठन में कोई बदलाव न करने का आग्रह किया गया है. वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसी भी अन्य ब्लॉक का अध्यक्ष नहीं बदला है, केवल आनी ब्लॉक अध्यक्ष को जोकि किसी दवाब में आकर बदला है सही नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष से तुरंत प्रभाव से नई नियुक्ति को रद्द करके चंद्र केश को ही अध्यक्ष बने रहने की मांग की गई है.