शिमला: नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (National School of Drama Delhi) से अध्ययन करने के बाद देश भर में अनेक स्थानों पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी अमला रॉय पिछले एक साल से गांव (Amala Roy of shimla) के बच्चों के साथ निरंतर सांस्कृतिक और रंगमंचीय गतिविधियां कर उनकी प्रतिभा निखार रही (Amala Roy training children of her village) हैं. अपनी संस्था अभिव्यक्ति के माध्यम से अमला रॉय ने शनिवार को सोलन जिले के धर्मपुर के समीप रौड गांव में जंगल जातकम नाटक का मंचन (Jungle Jaatkam drama staged in Dharampur) किया. नाटक एक 'स' जंगल की कहानी है जो की हमारे आसपास का जंगल है.
धर्मपुर में जंगल जातकम नाटक का मंचन: लेखक ने उसको बहुत ही सुंदर रूप से लिखा है. मनुष्य की इच्छा उसका लालच जो उसी का विध्वंश कर रहा है. उसको लेकर कटाक्ष है. जंगल आज भी मनुष्य का पालन पोषण करता है. जहां जंगल की अपनी दुनिया है अपना परिवार है वो मनुष्य को आज भी अपना मित्र ही समझता (Amala Roy training children) है. लेकिन मनुष्य ने ऐसा विकराल रूप ले लिया है कि उसका पूरा शरीर 'घमोच' हो गया है. जिसके आगे वो बोना हो गया है. विकृत घमोच जो कि मनुष्य की क्षुद्रता और दुर्बलता का प्रतीक है, वो उसका गुलाम बन कर खींच रहा है. ये बहुत दुखद है.