हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Feb 4, 2020, 11:55 PM IST

ETV Bharat / city

प्रदेश में ई-टेंडर प्रक्रिया के बाद मछली के बिक्री रेट होंगे एक समान

मत्स्य पालन विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश के जलाश्यों में मछली के बिक्री रेट ई-टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से सभी सभाओं में एक समान होंगे

e-tender process, fish sales rates will be uniform
ई-टेंडर प्रक्रिया के बाद मछली के बिक्री रेट होंगे एक समान

शिमलाः जिला में मत्स्य पालन विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश के जलाश्यों में मछली के बिक्री रेट ई-टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से सभी सभाओं में एक समान होंगे.ताकि समस्त मछुआरों को लाभ मिल सके और उनकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सके.

विभाग के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि इससे पहले खुली नीलामी अथवा सहमति प्रक्रिया ने सभी मछुआरा सभाओं में मछली के रेट अलग-अलग होते थे.
प्रवक्ता ने कहा कि ई-टेंडर प्रक्रिया के बाद भी सभाओं की कार्यप्रणाली व मछली पकड़ने की प्रक्रिया पहले जैसी ही रहेगी.

जिससे मछुआरों के हित सुरक्षित रहेंगे. ई-प्रक्रिया में 50 प्रतिशत मछली स्थानीय बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी. और वर्तमान ठेकेदारों को मछली व्यवसाय में कोई विपरीत असर नहीं पड़ेगा.

इस विषय पर समस्त मछुआरा सहकारी सभाओं के साथ शीघ्र बैठक करके इस प्रक्रिया के होने वाले लाभों के बारे में चर्चा की जायेगी और इस पर सभाओं की सहमति प्राप्त करने के बाद ही अगली कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ेः शिमला में घुड़सवारी के टैक्स के विरोध में उतरे घोड़ा मालिक, मेयर को सौंपा ज्ञापन

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details