शिमला: हिमाचल को अपना दूसरा घर मानने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार अपनी टीम में देवभूमि को अहम रोल दिया है. अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को मोदी सरकार के राज्य मंत्री की शपथ ग्रहण की है. हमीरपुर से लगातार चार बार लोकसभा चुनाव जीतकर अनुराग ठाकुर ने राजनीति में नया आयाम स्थापित किया है और उनकी इस परफोर्मेंस के लिए पार्टी हाईकमान ने उन्हें राज्यमंत्री के तौर पर तोहफा दिया है.
हिमाचल के दो चेहरे ऐसे हैं जिन पर पीएम मोदी और अमित शाह को भरोसा है. अनुराग ठाकुर के रूप में पहले चेहरा अपने मुकाम पर पहुंच चुका है. अब सबकी नजरें जेपी नड्डा पर है. जेपी नड्डा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए-1 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री थे. इस बार के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी व अमित शाह ने जेपी नड्डा को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी. चुनावी गणित और विशेषज्ञों द्वारा महागठबंधन की जीत की संभावनाओं पर विराम लगाते हुए यूपी में भाजपा ने अपना परचम लहराया तो उसमें जेपी नड्डा का भी अहम योगदान है.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जयराम ने अनुराग को बताया हिमाचल का बेटा, फेसबुक पर ये लिखकर दी बधाई