हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बॉलीवुड डिंपल गर्ल Preity Zinta ने लगाया देवदार का पौधा, वृक्षारोपण को बताया सभी की नैतिक जिम्मेदारी

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से ताल्लुक रखने वाली डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने देवदार का पौधा लगाया. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि पौपौधरोपण हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है, ताकि आने वाली पीढ़ी भी पहाड़ों की खूबसूरती और स्वच्छ हवा का आनंद ले सके.

डिंपल गर्ल
डिंपल गर्ल

By

Published : Aug 21, 2021, 9:33 PM IST

शिमलाः बॉलीवुड में डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर और हिमाचल प्रदेश के शिमला से ताल्लुक रखने वाली प्रीति जिंटा(Preeti Zinta) इन दिनों अपने पैतृक घर सैअ आई हुई हैं. अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपने घर पर पौधरोपण(plantation) किया. उन्होंने अपने घर के पास देवदार का पौधा लगाया.

तस्वीर शेयर करते हुए प्रीति जिंटा ने लिखा कि वापस अपने घर आने से बेहतरीन कुछ नहीं होता और आज उन्होंने वातावरण को बेहतर बनाने के लिए छोटा सा योगदान दिया. उन्होंने लिखा कि पौधरोपण हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है, ताकि आने वाली पीढ़ी भी पहाड़ों की खूबसूरती और स्वच्छ हवा का आनंद ले सके. आज विश्व जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग (Global warming)की समस्या से जूझ रहा है. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि पौधरोपण कर वातावरण को स्वच्छ बनाया जाए.

बता दें कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री इन दिनों अपने पैतृक घर आई हुई हैं. शुक्रवार को उन्होंने हाटकोटी में माता हाटेश्वरी(mata hateshwari) के दर्शन किए. इसकी तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया(social media) पर साझा की थी. इन दिनों जिला शिमला(Shimla) में सेब सीजन चला हुआ है. ऐसे में प्रीति जिंटा अपने सेब के बगीचों को देखने के लिए शिमला पहुंची हुई हैं. इस बीच वह अपनी तस्वीरें भी साझा कर रही हैं.

ये भी पढ़ें:पहाड़ों की गोद में पहुंचीं बॉलीवुड डिंपल गर्ल Preeti Zinta, हाटेश्वरी में नवाया शीश


ABOUT THE AUTHOR

...view details