शिमलाः हिमाचल में विश्विद्यालयों की बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट व फाइनेंस कमेटी की बैठकें शिमला होने पर एबीवीपी ने सवाल उठाए हैं. एबीवीपी के प्रदेश मंत्री राहुल राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सभी राज्य विश्विद्यालय स्वायत्ता प्राप्त शिक्षण संस्थान है, लेकिन धरातल पर जब स्वायत्ता की बात आए तब हस्तक्षेप दिखाई पड़ता है और स्वायत्ता शब्द कागजों तक सीमित रह जाता है.
राहुल राणा ने कहा कि पिछले कुछ समय से यह विषय ध्यान में आया है कि हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय, कृषि विश्विद्यालय पालमपुर, बागवानी विश्विद्यालय सोलन, तकनीकी विश्विद्यालय हमीरपुर विश्विद्यालयों की बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट व फाइनांस कमेटी की बैठकें विश्विद्यालय परिसर में न होकर शिमला ही होती रही हैं.
विश्विद्यालय परिसर में बैठक न होकर शिमला में ही इन बैठकों का आयोजन करना स्वायत्ता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है. प्रोटोकॉल के अनुसार कुलपति का पद मुख्य सचिव के बराबर होता है, लेकिन कुलपति को बैठक में हिस्सा लेने के लिए शिमला आना पड़ता है. यही हाल विश्विद्यालयों के प्रबंधन बोर्ड की बैठकों का है.