शिमलाःअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पढ़ रहे यूजी और पीजी के विद्यार्थियों के आधे-अधूरे परिणाम जल्द से जल्द घोषित करने की मांग उठाई है. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार को ज्ञापन सौंपकर जल्द परिणाम घोषित करने की बात कही.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई अध्यक्ष विशाल सकलानी ने कहा कि यूजी और पीजी के परिणाम घोषणा होने की वजह से विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. परिणाम घोषित न होने से विद्यार्थी अगले कोर्स में दाखिला नहीं ले पा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश से बाहर जाकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को अन्य विश्वविद्यालयों में दाखिला नहीं मिल रहा है. विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि विद्यार्थियों का परिणाम जल्द से जल्द घोषित किया जाए ताकि उनका भविष्य खराब न हो.