शिमलाः तहसील सुन्नी में भज्जी के दाड़वाकोट जंगल में वन विभाग की टीम ने बंदूक सहित तीन शिकारियों को धर दबोचा. घटना 1 मई रात की है, जब चंडी बीट के वनरक्षक पंकज सैनी ने वन खंड अधिकारी हरसंग, सत्यदेव शर्मा को सूचना दी कि दाड़वाकोट जंगल में फायरिंग हो रही है, जिसके बाद सत्यदेव शर्मा ने वनरक्षक हरसंग, हितेंद्र और वनरक्षक चंडी, पंकज सैनी को बीड़ की जैण पहुंचने को कहा और स्वयं भी बीड़ की जैण पहुंच गए.
इसी बीच उन्होंने पुलिस थाना सुन्नी को भी मामले की सूचना कर दी, जहां से एसएचओ भागचंद आजाद और एएसआई राजविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा. वन खंड अधिकारी सत्यदेव शर्मा ने बताया कि बीड़ की जैण के पास एक कार नंबर एचपी खड़ी थी जहां से दाड़वाकोट जंगल को रास्ता जाता है.
उन्हें शक हुआ कि शिकारी इसी गाड़ी में आए होंगे उन्होंने वन रक्षकों सहित वहीं, नाका लगा दिया पुलिस की टीम भी आसपास छानबीन करने लगी. रात लगभग 12:30 बजे चार व्यक्ति जंगल से उतरकर गाड़ी की तरफ आए. वन विभाग की ने टीम मौके पर तीन शिकारियों को पकड़ लिया जबकि एक मौके से फरार हो गया.