किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के कंटेनमेंट जोन लियो गांव में शुक्रवार को एक साथ कोरोना के 24 मामले सामने आए हैं. जिला किन्नौर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लियो गांव से कोविड-19 के लिए 160 सैंपल आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे. इनमें 39 सैंपलों की रिपोर्ट पैंडिंग थी, जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार दोपहर को आई.
इसमें 24 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव और 14 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 1 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना है. लियो गांव से एक साथ जो 24 कोरोना पॉजिटिव आए हैं, इनमें 12 पुरुष, 9 महिलाएं व तीन बच्चे शामिल हैं.
डीसी किन्नौर गोलपाल चंद ने बताया कि शुक्रवार को पॉजिटिव पाए गए मामलों में एक डॉक्टर भी शामिल है, जो हांगो में तैनात है. उनका भी सम्पर्क लियो गांव में एक व्यक्ति से हुआ था, जिसकी कोरोना की वजह से मौत हुई थी. इसके वह बाद में हांगो गए थे. इस रिपोर्ट के आने के बाद हांगो गांव को भी कंटैनमैंट जोन बनाया गया है.