हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

COVID-19: किन्नौर में एक साथ सामने आए 24 मामले, जिला में एक्टिव केस 40

किन्नौर में कोरोना वायरस के एक साथ 24 मामले सामने आए हैं. ये मामले में कंटेनमेंट जोन बनाए गए लियो गांव में आए हैं. इनमें 12 पुरुष, 9 महिलाएं व तीन बच्चे शामिल हैं.

coronavirus positive in kinnaur
coronavirus positive in kinnaur

By

Published : Oct 16, 2020, 10:48 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के कंटेनमेंट जोन लियो गांव में शुक्रवार को एक साथ कोरोना के 24 मामले सामने आए हैं. जिला किन्नौर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लियो गांव से कोविड-19 के लिए 160 सैंपल आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे. इनमें 39 सैंपलों की रिपोर्ट पैंडिंग थी, जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार दोपहर को आई.

इसमें 24 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव और 14 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 1 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना है. लियो गांव से एक साथ जो 24 कोरोना पॉजिटिव आए हैं, इनमें 12 पुरुष, 9 महिलाएं व तीन बच्चे शामिल हैं.

डीसी किन्नौर गोलपाल चंद ने बताया कि शुक्रवार को पॉजिटिव पाए गए मामलों में एक डॉक्टर भी शामिल है, जो हांगो में तैनात है. उनका भी सम्पर्क लियो गांव में एक व्यक्ति से हुआ था, जिसकी कोरोना की वजह से मौत हुई थी. इसके वह बाद में हांगो गए थे. इस रिपोर्ट के आने के बाद हांगो गांव को भी कंटैनमैंट जोन बनाया गया है.

डीसी किन्नौर ने बताया कि किन्नौर के कंटेनमेंट जोन लियो गांव में एक साथ कोरोना के 24 नए मामले आए हैं. 9 अक्तूबर को लियो गांव का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया था, जिसके चलते गांव को कंटेनमैंट जोन घोषित किया था. उन्होंने यह भी बताया कि किन्नौर में पॉजिटिव मामलों की संख्या 238 हो गई है जबकि एक्टिव केस 40 हो गए हैं.

हिमाचल में 2,642 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, शुक्रवार को प्रदेश में 219 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 18,522 पर पहुंच गया है. वहीं, शुक्रवार को 219 ही लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, कोरोना से अब तक 257 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

ये भी पढ़ें-किन्नौर: चीन सीमा की ओर बढ़ी सेना के हेलीकॉप्टरों की आवाजाही

ये भी पढ़ें-शांता कुमार के खिलाफ दायर याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा: प्रार्थी ने किया अदालत का समय बर्बाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details