शिमलाःहिमाचल में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए कुल 159 टेस्ट किए गए. इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. प्रदेश में अब तक कोरोना के 32 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें से 2 की मौत हो गई थी और 4 लोग हिमाचल से बाहर अपना इलाज करवा रहे हैं.
कोरोना वायरस से अब तक 12 लोग हो चुके हैं स्वस्थ, 15 केस एक्टिव
वहीं, प्रदेश में कोविड-19 पीड़ितों की संख्या लगातार कम हो रही है. हिमाचल में अब तक 12 लोग कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ठीक हो चुके हैं. अब प्रदेश में कोविड-19 पॉजिटिव के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 15 रह गई है. वर्तमान में यह मरीज प्रदेश के अस्पतालों में भर्ती हैं.
रविवार को कुल 159 लोगों के हुए टेस्ट, सभी निगेटिव
रविवार को आईजीएमसी शिमला में 82 लोगों को टेस्ट किया गया. वहीं, सीआरआई कसौली में 38 लोग और मेडिकल कॉलेज टांडा में 39 लोगों को कोरोना वायरस के लिए टेस्ट किया गया. इस तरह हिमाचल में रविवार को कुल 159 लोगों का टेस्ट किए गए. इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.