हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल में 17 मई तक स्थगित की गई बोर्ड परीक्षाएं, यूजी एग्जाम भी पोस्टपोन

By

Published : Apr 14, 2021, 6:13 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 10:53 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

18:11 April 14

नोटिफिकेशन

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. दसवीं और जमा दो की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं. साथ ही यूजी क्लासिज की परीक्षाओं को भी पोस्टपोन किया गया है. पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ रहे कोरोना केस के कारण ये फैसला लिया गया है. परीक्षाओं को एक महीने के लिए स्थगित किया गया है.

 परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला

फिलहाल, इसकी समीक्षा मई महीने के शुरू में भी की जाएगी. हिमाचल में 13 अप्रैल को दसवीं और बारहवीं की कक्षाओं के बच्चों का एक-एक पेपर हो गया था. अगला पेपर दसवीं कक्षा का 16 अप्रैल को है. कोरोना के कारण सीबीएसई की दसवीं की परीक्षाएं भी रद्द की गई थीं. अब हिमाचल सरकार ने भी परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया है.  

स्थिति की समीक्षा पहली मई को की जाएगी

हिमाचल में 17 मई तक इन्हें स्थगित किया गया है. स्थिति की समीक्षा पहली मई को की जाएगी. उसके बाद आगामी फैसला लिया जाएगा. हिमाचल प्रदेश में हालांकि बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई थीं और बच्चों का एक पेपर भी हो गया था, लेकिन अभिभावकों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता थी. पेरेंट्स का भी यही मानना था कि फिलहाल बढ़ते केसिज को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित की जानी चाहिए.  

प्रदेश के हर नागरिक की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है

वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए हमने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड तथा हिमाचल प्रदेश के महाविद्यालयों की परीक्षाएं आगामी आदेशों तक स्थगित करने का निर्णय लिया है. प्रदेश के हर नागरिक की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. कोरोना के खिलाफ हम प्रदेश की जनता के सहयोग से मजबूती से इस लड़ाई को लड़ रहे हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि हमेशा की तरह इस लड़ाई को लड़ने में अभी भी जनता का सहयोग हमें मिलता रहेगा. 

ये भी पढ़ें:हिमाचल को राष्ट्रीय सम्मान, निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा स्वास्थ्य देखभाल केन्द्र हुए क्रियाशील

Last Updated : Apr 14, 2021, 10:53 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details