नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में जलस्तर रेड जोन में पहुंच चुका है. कालाअंब के साथ-साथ जिला सिरमौर में घटते जलस्तर वाले इलाकों में सुधार के लिए केंद्रीय भूमिगत जल बोर्ड के अधिकारियों व वैज्ञानिकों ने नाहन में जल शक्ति अभियान के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की.
बता दें कि कालाअंब क्षेत्र में हर साल 49 मिमि भूजल स्तर घट रहा है. यही कारण है कि इस क्षेत्र में भूजल स्तर में वृद्धि के लिए विशेष प्रयास सरकार व संबंधित विभाग द्वारा किए जा रहे हैं. केंद्रीय नोडल अधिकारी भारत भूषण ने बताया कि एक जुलाई से 15 सितंबर तक जल शक्ति अभियान के तहत कालाअंब क्षेत्र में जल स्तर में भी वृद्वि के लिए वर्षा जल टैंक, चैक डैम, तालाबों का अधिक से अधिक निर्माण करने के अतिरिक्त यहां पौधारोपण व पारंपरिक जल स्त्रोतों की मरम्मत कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि पहली बार इस अभियान के तहत केंद्र व प्रदेश सरकार सहित जिला प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं.