हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कालाअंब में रेड जोन पर पहुंचा जलस्तर, केंद्रीय जल बोर्ड के अफसरों के साथ हुआ मंथन

कालाअंब क्षेत्र में हर साल 49 मिमि भूजल स्तर घट रहा है. यही कारण है कि इस क्षेत्र में भूजल स्तर में वृद्धि के लिए विशेष प्रयास सरकार व संबंधित विभाग द्वारा किए जा रहे हैं.

meeting

By

Published : Jul 26, 2019, 6:27 PM IST

नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में जलस्तर रेड जोन में पहुंच चुका है. कालाअंब के साथ-साथ जिला सिरमौर में घटते जलस्तर वाले इलाकों में सुधार के लिए केंद्रीय भूमिगत जल बोर्ड के अधिकारियों व वैज्ञानिकों ने नाहन में जल शक्ति अभियान के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की.

बता दें कि कालाअंब क्षेत्र में हर साल 49 मिमि भूजल स्तर घट रहा है. यही कारण है कि इस क्षेत्र में भूजल स्तर में वृद्धि के लिए विशेष प्रयास सरकार व संबंधित विभाग द्वारा किए जा रहे हैं. केंद्रीय नोडल अधिकारी भारत भूषण ने बताया कि एक जुलाई से 15 सितंबर तक जल शक्ति अभियान के तहत कालाअंब क्षेत्र में जल स्तर में भी वृद्वि के लिए वर्षा जल टैंक, चैक डैम, तालाबों का अधिक से अधिक निर्माण करने के अतिरिक्त यहां पौधारोपण व पारंपरिक जल स्त्रोतों की मरम्मत कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि पहली बार इस अभियान के तहत केंद्र व प्रदेश सरकार सहित जिला प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं.

वीडियो

केंद्रीय भूमिगत जलबोर्ड के वैज्ञानिक विनोद शर्मा ने बताया कि भूमिगत जलस्तर को कम होने से रोकने के लिए रूपरेखा तैयार कर अधिकारियों को बताई जा रही है, ताकि गिरते जलस्तर को रोका जा सके. उन्होंने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में जो पानी बह जाता है, वो जमीन के अंदर जाए, ताकि गर्मी के मौसम में पानी लोगों के काम आ सके. साथ ही बताया कि पानी किसान की सिंचाई के लिए काम आए, इसके लिए कई तरीके हैं. जिसके तहत सारा पानी जमीन में डाला जा सकता है.

बता दें कि पूरे देश में करीब 256 जिले व ब्लॉक चुने गए हैं, जिनमें पानी का स्तर घट रहा है. इसी से निपटने के लिए ये जल शक्ति अभियान चलाया जा रहा है, ताकि पानी की बूंद-बूंद को बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details