हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Jun 10, 2020, 7:17 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 7:23 PM IST

ETV Bharat / city

जिला सिरमौर में कोरोना के 2 नए मामले आए सामने, खंगाली जा रही कॉन्टैक्ट हिस्ट्री

सिरमौर में एक बार फिर दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें एक नाहन और दूसरा पांवटा साहिब से जुड़ा हुआ है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने दोनों कोरोना मामलों से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि नाहन की रहने वाली महिला जो कालाअंब की फार्मा कंपनी में कार्यरत हैं, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

dc sirmour rk paruthi
डॉ. आरके परुथी, डीसी सिरमौर

नाहन: सिरमौर जिला में बुधवार को एक बार फिर दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें एक नाहन और दूसरा पांवटा साहिब से जुड़ा हुआ है. जिला प्रशासन दोनों कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री को भी खंगाल रहा है. फिलहाल दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को त्रिलोकपुर स्थित कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है.

फार्मा कंपनी से संपर्क में रही महिला कोरोना पॉजिटिव

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने दोनों मामलों से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि नाहन की रहने वाली महिला जो कालाअंब की फार्मा कंपनी में कार्यरत हैं, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि यह वही फार्मा कंपनी है, जहां हाल ही में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे. कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला भी संबंधित व्यक्तियों के संपर्क में रही थी.

डीसी सिरमौर ने बताया कि कोरोना संक्रमित महिला जहां नाहन में रहती हैं और आसपास जितने भी लोगों के संपर्क में रही हैं, उनकी लिस्ट बनाकर सभी के सैंपल लेने की तैयार कर ली गई है.

वीडियो रिपोर्ट

सेना का जवान भी संक्रमित

पांवटा साहिब से जुड़े कोरोना मामले की जानकारी देते हुए डीसी सिरमौर ने बताया कि आर्मी में सेवाएं दे रहे एक जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जवान को पेड क्वारंटाइन व्यवस्था के तहत होटल की सुविधा दी गई थी. सेना का जवान दिल्ली से लौटा था.

प्रशासन उस ड्राइवर की भी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगाल रहा है, जो कोरोना संक्रमित सेना के जवान को दिल्ली से पांवटा साहिब लेकर आया था. जिला प्रशासन की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं कि जो भी व्यक्ति होंगे उनकी जल्दी से जल्दी जांच करवा ली जाए.

बता दें कि बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला के बाद कालाअंब की ओरिसन फार्मा कंपनी के संक्रमितों की संख्या 10 पहुंच गई है. इससे पहले बाग पशोग का युवक पॉजिटिव मिला था, जिसके बाद कंपनी के मालिक सहित आठ पॉजिटिव मामले इसी कंपनी से सामने आए थे.

पढें:स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले पर सियासत गरमाई, सुधीर शर्मा ने सरकार को घेरा

Last Updated : Jun 10, 2020, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details