नाहन: पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह के नाहन दौरे के दौरान सिरमौर जिला कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा हाईवोल्टेज ड्रामे पर सिरमौर भाजपा ने निशाना साथा है. साथ ही प्रदेश सहित सिरमौर जिले में भी कांग्रेस को एक डिवाइडेड हाउस करार दिया है. पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह के सामने ही सिरमौर कांग्रेस के बीच जगजाहिर हुई गुटबाजी के मामले में सोमवार को सिरमौर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने नाहन स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारवार्ता को संबोधित किया (Sirmaur BJP President Vinay Gupta) और विपक्ष की गुटबाजी पर जमकर निशाना साधा.
मीडिया से बात करते हुए सिरमौर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा (Vinay Gupta Targeted Congress) कि बीते दिन रविवार को विपक्षी दल कांग्रेस की बैठक में पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह के सामने जिले के कुछ प्रमुख कांग्रेसी नेताओं की हुल्लड़बाजी और व्यवहार बेहद ही हास्यास्पद व लज्जाजनक है. उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर की यह संस्कृति है कि कोई भी मेहमान यहां आता है, तो उसका स्वागत, अभिनंदन व मान-सम्मान करते हैं. मगर जिस तरह का व्यवहार विपक्षी दल कांग्रेस ने किया, वह अपने आप में जिले में पहली घटना होगी, जिसमें किसी राजनीतिक दल की (Pratibha Singh in Nahan) मुखिया को इस तरह की परिस्थिति का सामना करना पड़ा. यह जिले के लिए एक अफसोसजनक घटना है.
विनय गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के कार्यक्रम में पीसीसी चीफ के सामने ऐसे हालात पैदा कर दिए गए कि मंच से किसी भी अन्य नेता को बोलने का मौका नहीं मिला और पीसीसी चीफ अपनी बात कहकर चली गई. यह सब दर्शाता है कि जिला सिरमौर में कांग्रेस की क्या हालत है. पहली बार इस तरह का माहौल किसी राजनीतिक दल में देखने को मिला. सिरमौर जिला भाजपा अध्यक्ष ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सहित जिला सिरमौर में कांग्रेस एक डिवाइडेड हाउस है और इनके नेताओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई चली हुई है. प्रदेश में भी मुख्यमंत्री पद के करीब एक दर्जन दावेदार है.