नाहन: सिरमौर जिला में कोरोना वायरस स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात स्टाफ को भी अपनी चपेट में ले रहा है. हाल ही में नाहन मेडिकल कॉलेज की 2 नर्सों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब पच्छाद विधानसभा क्षेत्र का सराहां सिविल अस्पताल भी कोरोना संक्रमण से अछूता नहीं रहा है. यहां एक कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल को 48 घंटे के लिए सील किया गया है.
दरअसल सराहां अस्पताल में कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर के पद पर तैनात एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एहतियातन सराहां अस्पताल को वीरवार से दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है. हालांकि यहां स्थित कोविड हेल्थ सेंटर की सेवाएं सुचारू रहेंगी, लेकिन अस्पताल की ओपीडी सहित अन्य हिस्सों को पूरी तरह से सील रखा गया है. साथ ही अन्य आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे हैं.