हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Illegal Liquor Recovered in Sirmaur: संगड़ाह पुलिस ने गाड़ी से बरामद की हरियाणा की शराब, मामला दर्ज - हरियाणा की शराब

हिमाचल में नशे के खिलाफ पुलिस लागातार मुहिम चला रही है. इस मुहिम में पुलिस आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही नशे की खेप भी बरामद कर रही है. इस कड़ी में संगड़ाह पुलिस ने एक गाड़ी से हरियाणा की अवैध शराब बरामद (Illegal liquor recovered in Sirmaur district) करने में सफलता हासिल की है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Illegal liquor recovered in Sirmaur district
संगड़ाह पुलिस ने गाड़ी से बरामद की हरियाणा की शराब

By

Published : Jun 30, 2022, 6:28 PM IST

नाहन: नशे के खिलाफ सिरमौर पुलिस को सफलता (Illegal liquor recovered in Sirmaur district) मिली है. सिरमौर जिला के अंतर्गत संगड़ाह पुलिस ने एक गाड़ी से हरियाणा की अवैध शराब की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच जारी है.

दरअसल गुरुवार को पुलिस थाना संगड़ाह की टीम (Police Station Sangrah Team) चेकिंग और नाकाबंदी के सिलसिले में बोरली से लगनू खेगुआ सड़क पर मौजूद थी. इसी बीच एक टाटा टिगोर गाड़ी नंबर एचपी71-9857 खेगुआ से रेडली की तरफ आ रही थी, जिसका बोनट आगे से थोड़ा खुला हुआ था. उक्त गाड़ी को लुधियाना तहसील संगड़ाह का निवासी चला रहा था. इसी बीच शक के आधार पर पुलिस टीम ने गाड़ी की तलाशी ली, तो गाड़ी के अंदर से 18 पेटियां ऑल सीजन्स फॉर सेल इन हरियाणा व 8 पेटियां देसी शराब मार्का रसीला संतरा फॉर सेल इन हरियाणा बरामद (Sangrah police recovered Illegal liquor ) हुई.

इतनी बड़ी मात्रा में बाहरी राज्य हरियाणा की शराब अपनी गाड़ी में अवैध तारीके से ले जाने पर वाहन चालक के खिलाफ पुलिस थाना संगड़ाह में मामला दर्ज किया गया है. मामले की पुष्टि संगड़ाह के डीएसपी शक्ति सिंह (Sangrah DSP Shakti Singh on liquor case) ने की है. उन्होंने बताया कि गाड़ी सहित शराब का जब्त कर लिया गया है. साथ ही वाहन चालक के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगामी जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details