हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर में सड़क सुरक्षा सप्ताह में इस बार युवाओं पर फोकस, नशा कर न चलाएं वाहन

सिरमौर में सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान यातायात नियमों की जानकारी खासकर युवाओं की दी जाएगी. जिससे की सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सके. इसलिए सड़क सुरक्षा सप्ताह को ब्रिंग चेन्ज थ्रू यूथ की थीम का नाम दिया गया है.

Road safety week begins in Sirmaur district
सिरमौर में सड़क सुरक्षा सप्ताह

By

Published : Jan 12, 2020, 10:28 AM IST

नाहन:सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए जिला सिरमौर में परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है. सुड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहन चालकों को यातायात नियम के साथ वाहन चलाते समय कैसे सुरक्षित रहें इस बारे में जागरूक किया जा रहा है.

वाहन चालक सड़क नियमों का पालन करें और सड़क हादसों पर पूरी तरह से विराम लगया जा सके इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से हर वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है. इस वर्ष भी 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से जिला सिरमौर में मनाया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

इस सड़क सुरक्षा सप्ताह में सड़क हादसों पर अकुंश लगाने के लिए विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा रैली, जागरूकता शिविर, वाहन चालकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविरों व पैंपलेट्स के माध्यम से वाहन चलाते समय बरतने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी जा रही है. सड़क सुरक्षा सप्ताह में विशेषकर वाहन चलाते समय मोबाइल फोन व स्टीरियो का प्रयोग न करना, नशे का सेवन न करना, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना औक वाहन को निर्धारित गति के अनुरूप चलाने, गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

आरटीओ सिरमौर सोना चौहान ने बताया इस वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह ब्रिंग चेन्ज थ्रू यूथ की थीम पर आयोजित किया जा रहा है. जिसमें खासकर युवा वर्ग को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने बताया सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सड़क हादसों पर अंकुश लगाना ही सड़क सुरक्षा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य है.

ये भी पढ़ें: अब नो पार्किंग एरिया में वाहन खड़ा किया तो कटेगा चालान, DSP ने जारी किए निर्देश

ये भी पढ़ें: 'स्किल ऑन व्हील्स' के तहत छात्रों को दी जा रही वोकेशनल विषयों पर जानकारी, स्टूडेंटस में दिखा खास उत्साह

ABOUT THE AUTHOR

...view details