नाहन: पड़ोसी राज्य हरियाणा की मंडियों में अपनी धान की फसल बेचने वाले सिरमौर जिला के इच्छुक किसानों को fasal.haryana.gov.in पर जाकर मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा. इसके बाद जिला के किसान हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित की गई 3 मंडियों में अपनी फसल को बेच सकेंगे.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि धान की खरीद को लेकर सिरमौर जिला में कोई मिल नहीं है. हालांकि एक मिल ने आवेदन किया है, लेकिन उसे औपचारिकताएं पूरी करने में काफी समय लगेगा. लिहाजा जिला के नजदीक पड़ोसी राज्य में नारायणगढ़, सढौरा व छछरौली सब्जी मंडियों में सरकार ने यहां के किसानों को धान की फसल बेचने की अनुमति दी है, लेकिन इसके लिए आनलाइन पंजीकरण करना आवश्यक है.
डीसी ने बताया कि पंजीकरण करने के लिए किसान आवश्यक जानकारी जैसे की मोबाइल नंबर, आधार नंबर, बैंक खाता, भूमि, फसल की किस्म इत्यादि डालना जरूरी है. बिना अनुमति के कोई भी किसान संबंधित मंडियों में अपनी धान की फसल नहीं बेच सकेगा.